scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मक्खी मारने के चक्कर में जला डाला घर, धमाके में घायल हुआ हाथ

Representative image
  • 1/5

एक 80 साल के बुजुर्ग रात में खाने पर बैठे तो एक मक्खी के भिनभिनाने से वह इतने परेशान हो गए कि उसे मारने की कोशिश करने लगे. इस कोशिश में उनका घर ही जल गया. यह घटना फ्रांस के दोर्दोन शहर की है.

Representative image
  • 2/5

बीबीसी की खबर के अनुसार, दोर्दोन में रहने वाले ये बुजुर्ग रात को खाना खाने बैठे थे. तभी वहां एक मक्खी भिनभिनाने लगी जिससे वह परेशान होने लगे.

Representative image
  • 3/5

बुजुर्ग ने कीट-पतंगे मारने के काम आने वाला इलेक्ट्रॉनिक रैकेट उठाया और मक्खी को मारने की कोशिश की लेकिन उस समय उनके घर में गैस लीक हो रही थी. इलेक्ट्रॉनिक रैकेट को हवा में चलाने से धमाका हो गया.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

इस धमाके में उनका किचन और घर की छत को काफी नुकसान पहुंचा. किस्मत से वो इस धमाके में बच गए लेकिन उनका हाथ थोड़ा जल गया.

Representative image
  • 5/5

इस घटना से वह दहशत में आ गए हैं. फिलहाल वो एक कैंप में रह रहे हैं और उनका परिवार घर की मरम्मत करवा रहा है. 

Advertisement
Advertisement