एक 80 साल के बुजुर्ग रात में खाने पर बैठे तो एक मक्खी के भिनभिनाने से वह इतने परेशान हो गए कि उसे मारने की कोशिश करने लगे. इस कोशिश में उनका घर ही जल गया. यह घटना फ्रांस के दोर्दोन शहर की है.
बीबीसी की खबर के अनुसार, दोर्दोन में रहने वाले ये बुजुर्ग रात को खाना खाने बैठे थे. तभी वहां एक मक्खी भिनभिनाने लगी जिससे वह परेशान होने लगे.
बुजुर्ग ने कीट-पतंगे मारने के काम आने वाला इलेक्ट्रॉनिक रैकेट उठाया और मक्खी को मारने की कोशिश की लेकिन उस समय उनके घर में गैस लीक हो रही थी. इलेक्ट्रॉनिक रैकेट को हवा में चलाने से धमाका हो गया.
इस धमाके में उनका किचन और घर की छत को काफी नुकसान पहुंचा. किस्मत से वो इस धमाके में बच गए लेकिन उनका हाथ थोड़ा जल गया.