scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सैन्य ठिकानों पर हमला करने जा रहे थे आतंकी, फ्रांस ने एयरस्ट्राइक में किया काम तमाम

मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 1/6

बीते दिनों हुए कई आतंकी हमलों का बदला लेते हुए फ्रांस की सेना ने आतंकी संगठन अलकायदा के ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक किया. सेना ने इस एक्शन में 50 आतंकियों को मार गिराया.

मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 2/6

फ्रांस की सेना ने यह एयरस्ट्राइक ड्रोन और फाइटर जेट के जरिए माली में किया, जहां अलकायदा के ये आतंकी फ्रांस के सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. हमले के बाद वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.
 

मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 3/6

सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ चल  रही है. बता दें कि फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए जाने लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पेरिस सहित कई शहरों में आतंकी हमले हुए थे जिसमें कई लोग मारे गए थे.

Advertisement
मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 4/6

फ्रांस की सेना ने आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो और निगेर बॉर्डर इलाके में की है. इस हमले के लिए वहां की सेना ने मिराज फाइटर जेट और ड्रोन का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस सीमावर्ती इलाके में फ्रांस की सेना इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जुटी हुई है.

मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 5/6

आतंकियों पर हमले से पहले ड्रोन के जरिए पूरे इलाके और वहां के हालात की जानकारी ली गई. आतंकी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से तीन देशों की सीमाओं की तरफ जा रहे थे. वही वक्त फ्रांस की सेना ने हमले के लिए चुना और मिसाइल के जरिए ऐसा सटीक निशाना लगाया कि इन मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में अलकायदा के 50 आतंकी मारे गए.
 

मिराज ने ऊपर से बरसा दिए बम
  • 6/6

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक इन हमलों के बाद चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है. इन्हीं से पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है कि ये सैन्य ठिकानों पर हमले की योजना पर काम कर रहे थे. इनके ठिकाने से भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.

Advertisement
Advertisement