scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मंच से हो रही थी पुरस्कारों की घोषणा, लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री

लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री
  • 1/5

ऑस्कर अवार्ड की तरह सम्मानित माने जाने वाले फ्रांस के सीजर अवार्ड के विजेताओं की घोषणा के दौरान समारोह में कोरोना वायरस लॉकडाउन के विरोध में एक अभिनेत्री न्यूड हो गईं.  यह अभिनेत्री कोरोना की वजह से सिनेमाघरों को बंद रखने के विरोध में थीं. (तस्वीरें - AP)

लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री
  • 2/5

इस अभिनेत्री का नाम कॉर्निने मासेरियो है. कॉर्निने जब शुक्रवार की रात को बेस्ट कॉस्ट्यूम पुरस्कार पेश करने के लिए मंच पर पहुंची तो उस वक्त उन्होंने गधे की तरह दिखने वाला पोशाक और टैम्पोन को झुमके के रूप में पहना था. (तस्वीरें - AP)
 

लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री
  • 3/5

मासेरियो ने गधे की पोशाक को हटाने से पहले दर्शकों से पूछा कि यह खून जैसा दिखने वाला पोशाक कैसा है और इसके बाद वो न्यूड हो गईं. लोकप्रिय डिटेक्टिव सीरीज (जासूसी) "कैपिटाइन मार्ल्यू" में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.  (तस्वीरें - AP)

Advertisement
लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री
  • 4/5

57 वर्षीय मासेरियो ने इसके बाद मंच पर ही अपनी ड्रेस को उतार दिया और  शरीर पर लिखे संदेशों को दिखाने लगीं. उनकी पीठ पर फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कैस्टेक्स को संबोधित करते हुए संदेश दिया लिखा गया था कि "हमें हमारी कला वापस दे दो." (तस्वीरें - AP)

लॉकडाउन के विरोध में न्यूड हो गई फ्रांस की अभिनेत्री
  • 5/5

हालांकि उनके इस काम पर दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि उनकी हरकत ने  46 वें सीज़र अवार्ड्स को अश्लील बना दिया. (तस्वीरें - AP)
 

Advertisement
Advertisement