scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन की बड़ी साजिश, लद्दाख से अरुणाचल तक भारत के खिलाफ मिसाइलों की तैनाती

चीन की बड़ी साजिश
  • 1/7

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के बीच 29-30 अगस्त की रात एक बार फिर झड़प हुई है. इन झड़पों के बाद एक बार फिर तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों ने चीन की खतरनाक साजिशों का खुलासा किया है. चीन ने भारत से लगती सीमा पर तिब्बत में नए स्थानों पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम) की तैनाती में अचानक वृद्धि कर दी है. चीन ने इन मिसाइलोंं की तैनाती सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में भारतीय सीमा से सटे इलाकों में की है. (कर्नल विनायक भट्ट की रिपोर्ट)

चीन की बड़ी साजिश
  • 2/7

सिक्किम में भारत-चीन-भूटान ट्राई जंक्शन की सीमा पर डोकलाम फेसऑफ (2017) तक, चीनी एसएएम की तैनाती सिर्फ दो स्थानों पर थी. अब यह बदल गया है. जिस तरह से चीन हथियारों की तैनाती नई साइटों पर कर रहा है, उससे उसकी आक्रामकता साफ समझी जा सकती है. सैटेलाइट की पहली तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि डोकलाम फेसऑफ तक केवल गोंगगर क्षेत्र में एसएएम की तैनाती थी. डोकलाम फेसऑफ के बाद चीनी सेना ने भारत के खिलाफ सीमाओं पर अपनी मिसाइल तकनीक की तैनाती में तेजी दिखाई.

चीन की बड़ी साजिश
  • 3/7

वहीं सैटेलाइट की दूसरी तस्वीर कैलाश मानसरोवर क्षेत्र की है, जहां चीन ने अपनी सैन्य सुविधाओं का विस्तार किया है जैसा कि इंडिया टुडे ने पहले भी बताया था. 16 अगस्त के बाद की इन तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने इस क्षेत्र में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तैनाती की है और इसे तिरपाल से कवर करके रखा है. तस्वीर में तैनाती पैटर्न तीन रडार रैंप के साथ चार या आठ एसएएम ट्रांसपोर्टर इरक्टर लॉन्चर (TELs) के लिए चार प्लेटफार्मों को दिखा रहा है. नई साइटों में आम तौर पर एचटी -233 मिसाइल नियंत्रण रडार के लिए एक उठी हुई रैंप के साथ ट्रेक्टर एरेक्टर लॉन्चर (टीईएल) के लिए चार पैड तैयार हैं.

Advertisement
चीन की बड़ी साजिश
  • 4/7

चीनी सीमा के पास ली गई तीसरी सैटेलाइट तस्वीर भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रही है. उत्तराखंड, कैलाश मानसरोवर के अलावा, नए मिसाइल को चीन ने शिगात्से में भी तैनात किया है. यह क्षेत्र नेपाल, भूटान और भारतीय राज्य सिक्किम, भूटान की सीमा के पास है. चीन इसपर दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है. चीनी वायु सेना द्वारा अचानक नई साइटों पर एसएएम की तैनाती विशेष रूप से भारतीय सीमाओं पर शुरू किया गया है. नए एसएएम साइट अभी भी निर्माणाधीन हैं और अभी तक उसे कवर नहीं किया गया है. ये नई साइटें विशिष्ट स्वदेशी एसएएम होंग्क्सी -9 (मुख्यालय -9) है जो लक्ष्य को भेदने के लिए छह रडार से लैस हैं.

चीन की बड़ी साजिश
  • 5/7

सैटेलाइट के जरिए जो चौथी तस्वीर मिली है उसके मुताबिक चीन ने भारत से लगी सीमाओं पर हथियारों को ट्रैक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अन्य रडारों की भी तैनाती की है. चीनी एसएएम साइट काफी सोची समझी रणनीति के तहत तैयार किए गए हैं. सभी रडार और मिसाइल  अन्य सहायक तकनीकी वाहनों से काफी अच्छे से जुड़े हुए हैं. पूरे चीन में विभिन्न एसएएम साइटों की उपग्रह छवियों से संकेत मिलता है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) एसएएम के atypical तैनाती का अभ्यास कर रही है.

चीन की बड़ी साजिश
  • 6/7

वहीं पांचवीं तस्वीर 27 अगस्त को एक एटिपिकल अस्थायी पैटर्न में कम से कम चार एसएएम तैनातियों की तरफ इशारा कर रही है. तिब्बत के सभी स्थान गोंगगर हवाई अड्डे के तहत नवीनीकरण प्रक्रिया में हैं.

चीन की बड़ी साजिश
  • 7/7

वहीं छठी तस्वीर चीन के कभी भी संभावित धोखा देने की आशंका की ओर इशारा कर रही है. भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रवेश करने से पहले रक्षा की योजनाओं को नष्ट करने के लिए बहुत अच्छी तरह से संगठित और अत्यधिक चुस्त दमन नीति का संचालन करने के लिए चीन ने ये पूरी तैयारी की है. चीन ने रूसी सिस्टम एस -75 डीविना (एसए -2 गाइडलाइन) के आधार पर हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम) को होंगक्यू -2 (मुख्यालय -2) की तैनाती कर हवाई खतरों को कवर करना शुरू कर दिया था. HQ -2 एसएएमएस को आरएसएन -75 या 145 किमी रेंज के फांसॉन्ग रडार के साथ तैनात किया गया है. 195 किलोग्राम उच्च विस्फोटक वारहेड के साथ वी -750 मिसाइल प्रभावी ढंग से दुश्मन से हथियारों को कवर देने के लिए तैयार किया गया है.
 

Advertisement
Advertisement