scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

यहां की दीवारों पर पेंट नहीं, सोने की परत चढ़ी है, ऐसा है ट्रंप का आशियाना, तस्वीरों में देखें

तस्वीरों में देखें ट्रंप के घर की लग्जरी लाइफस्टाइल
  • 1/8


डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक बन गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही वह अपनी शानदार लग्जरी लाइफस्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते थे. उनके जिंदगी के हर पहलू की चर्चा होती रही है, जिसमें उनका आशियाना मार-ए-लागो भी खास ध्यान खींचता है. ( Image Credit-Getty)

तस्वीरों में देखें ट्रंप के घर की लग्जरी लाइफस्टाइल
  • 2/8

यह आलीशान घर न सिर्फ उनकी संपत्ति का प्रतीक है, बल्कि उनके प्रभाव और शान-ओ-शौकत को भी दर्शाता है. शानदार इंटीरियर, सोने की परतों से सजी दीवारें, 128 कमरों और 33 बाथरूम का यह घर दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन चुका है.(Image Credit-Getty)

पड़ोस में अरबपतियों की बस्ती
  • 3/8

मार-ए-लागो को 'विंटर व्हाइट हाउस' कहा जाता है। फ्लोरिडा के पाम बीच पर स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट अपनी भव्यता के लिए एक बेंचमार्क माना जाता है। ट्रंप ने इस घर को 1985 में खरीदा था, और यह अब उनकी पहचान का एक अहम हिस्सा बन चुका है.(Image Credit-Getty)

Advertisement
 अतुल्य संपत्ति मूल्य
  • 4/8

1985 में 10 मिलियन डॉलर में खरीदे गए इस घर की वर्तमान कीमत 342 मिलियन डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए.

(Image Credit-Getty)

आलीशान इंटीरियर
  • 5/8

घर में 128 कमरे, 58 बेडरूम, और 33 बाथरूम हैं. बाथरूम में सोने की परत और हर कोना विलासिता की मिसाल है.

(Image Credit-Getty)

पड़ोस में अरबपतियों की बस्ती
  • 6/8

17 एकड़ में फैले इस पॉश इलाके में ट्रंप के पड़ोस में 50 से अधिक अरबपति रहते हैं. मार-ए-लागो के पास रहने वाले प्रमुख अरबपतियों में वॉल स्ट्रीट के टायकून, टेक इंडस्ट्री के दिग्गज और मशहूर बिजनेस मैन शामिल हैं. (Image Credit-Getty)

भव्य और ऐतिहासिक घर
  • 7/8

मार-ए-लागो में आधुनिक सुरक्षा इंतजाम हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे सुरक्षित और प्रभावशाली घर बन गया है.मार-ए-लागो में आधुनिक सुरक्षा इंतजाम हैं. हवाई क्षेत्र की निगरानी के लिए एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल होता है.( Image Credit-Getty)

आलीशान इंटीरियर
  • 8/8

यहां दुनिया भर के ताकतवर नेता और उद्योगपति ट्रंप से मिलने आते हैं. एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज यहां आ चुके हैं.

(Image Credit-Getty)

Advertisement
Advertisement