scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रूस में जमा हुआ झरना टूटा, 1 की मौत, ग्लेशियर की जांच में जुटी सरकार

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 1/7

झरने हमेशा खूबसूरत लगते हैं लेकिन खतरनाक भी हो सकते हैं. रूस में एक जमे हुए झरने के नीचे घूमने गए पर्यटकों के लिए यह झरना बेहद जानलेवा साबित हुआ. जब पर्यटक झरने के नीचे थे, तभी जमे हुए झरने से एक बड़ा बर्फ का टुकड़ा उनके ऊपर आ गिरा. इससे एक पर्यटक की मौत हो गई और तीन अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए. (फोटोःगेटी)

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 2/7

रूस के कामचाट्का प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) में स्थित विल्यूचिंस्की झरना (Vilyuchinksy Waterfall) पर्यटकों के लिए खतरनाक साबित हुआ. बर्फ से लदे इस झरने का एक हिस्सा गुरुवार को टूट गया. नुकीले बर्फ के गिरने से और उसके वजन से एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए. (फोटोःगेटी)

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 3/7

रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि 130 फीट ऊंचे इस झरने से बर्फ टूटने की वजह से चार लोग इसमें दब गए. इन्हें बचाने के लिए 40 लोगों की रेस्क्यू टीम लगाई गई थी. रेसक्यू ऑपरेशन रात को साढ़े दस बजे खत्म हुआ. घायलों में एक किशोर भी है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 4/7

किशोर को झरने के आसपास मौजूद अन्य स्थानीय लोगों ने बर्फ के नीचे से खींचकर निकाला. बताया जाता है कि ये सारे पर्यटक रूस के खाबारोव्सक शहर से थे. ये शहर रूस के दक्षिणपूर्वी इलाके में स्थित है. घायलों को तत्काल हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया. (फोटोःगेटी)

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 5/7

विल्यूचिंस्की झरना (Vilyuchinksy Waterfall) 130 फीट ऊंचे एक पहाड़ के ऊपर बने ग्लेशियर से निकले पानी के जमने से बना था. यह सर्दियों में अक्सर जम जाता है. साइबेरियन टाइम्स अखबार के मुताबिक हर साल सर्दियों में यहां आसपास के सैकड़ों लोग घूमने आते हैं. (फोटोःगेटी)

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 6/7

विल्यूचिंस्की झरना (Vilyuchinksy Waterfall) के आसपास के इलाके को स्थानीय लोग ट्सार सर्किल (Tsar Circle) भी कहते हैं. इस झरने के ऊपर एक ग्लेशियर है जो विलुचिंस्की ज्वालामुखी (Viluchinsky Volcano) की ढलान पर स्थित है. इस झरने की वजह से क्लिफ लगातार पैना होता जा रहा है, इसलिए स्थानीय प्रशासन कभी भी लोगों को झरने के नीचे जाने की अनुमति नहीं देता, लेकिन लोग मानते नहीं हैं. (फोटोःगेटी)

Frozen Vilyuchinksy Waterfall breaks apart kills one
  • 7/7

फिलहाल रूस की सरकार इस झरने की जांच कर रही है. वो ये पता कर रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं ग्लेशियर से निकट भविष्य में कोई एवलांच यानी हिमस्खलन की आशंका हो. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि कहीं ये ज्वालामुखी की तरफ से हुई कोई भूगर्भीय गतिविधि का नतीजा तो नहीं है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement