यूं तो देश में बहुत सी रानियां रहीं लेकिन जिन्हें आज भी याद किया जाता है उनमें से एक नाम है गायत्री देवी का. हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
2/13
गायत्री देवी का जन्म 23 मई 1919 को लंदन में हुआ
था. गायत्री देवी के पिता कूच बिहार के राजा थे और उनकी मां इंद्रा राजे
बरोड़ा की मराठा राजकुमारी थीं. इंद्रा राजे अपने पिता महाराजा सयाजीराव
गायकवाड़ III की इकलौती बेटी थीं.
3/13
बताया जाता है कि गायत्री देवी एक शानदार महल में
पली- बढ़ी थी और उनके महल में लगभग 500 नौकर काम करते थे. गायत्री देवी के
दोस्तों और परिवार के बीच उनका आयशा नाम भी काफी फेमस था.
Advertisement
4/13
फेमस मैगजीन वोग ने गायत्री देवी को दुनिया की सबसे खूबसूरत 10 महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था.
5/13
गायत्री देवी ने लंदन और शांतिनिकेतन के विश्व भारती यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.
6/13
गायत्री देवी बहुत अच्छी पोलो प्लेयर थीं.
7/13
इसके साथ ही उन्हे कारों और शिकार का भी शौक था. गायत्री देवी ने जब पहली बार चीते का शिकार किया था तब उनकी उम्र 12 साल थी.
8/13
गायत्री देवी ने ही पहली मर्सिडीज बेंज W126 और 500
SEL भारत इंपोर्ट करवाई थी. बाद में वो कार मलेशिया भेज दी गईं थी. इतना
ही नहीं उनके पास बहुत सी रोल्स रॉयस और एक एयर क्राफ्ट भी था.
9/13
गायत्री देवी की शादी जयपुर के राजा मानसिंह से हुई
थी. वो जयपुर की तीसरी महारानी थीं. वो मानसिंह से पहली बार पोलो ग्राउंड
में मिली थीं. शादी के समय गायत्री देवी की उम्र 21 साल थी. बताया जाता है
कि मान सिंह उन्हें देखते ही उनसे प्यार कर बैठे थे.
Advertisement
10/13
साल 1940 में गायत्री देवी ने राजा मानसिंह से शादी
कर ली. गायत्री देवी मान सिंह की तीसरी पत्नी थीं. साल 1949 में 15
अक्टूबर को गायत्री देवी ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका
नाम जगत सिंह रखा गया.
11/13
फिर गायत्री देवी की जिंदगी में बुरे समय की शुरुआत हुई 29 जून 1970 को 57
साल की उम्र में उनके पति का देहांत हो गया. इसके बाद वो काफी दुखी रहने
लगी थीं.
12/13
इसके बाद साल 1997 में 5 फरवरी को लंदन में उनके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद गायत्री देवी बिल्कुल अकेली हो गईं.
13/13
29 जुलाई 2009 को 90 साल की उम्र में गायत्री देवी का देहांत हो गया. बताया जाता है कि उनकी मौत किडनी खराब होने की वजह से हुई थी.