scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप

..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप
  • 1/5
देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. उनकी उम्र 88 साल थी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम लोगों ने शोक जताया है. जॉर्ज फर्नांडिस एक वक्त में बेहद चर्चित नेता रहे थे. उनसे जुड़े कई बातें बेहद चौंकाने वाली थी. (फाइल फोटो- Reuters)
..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप
  • 2/5
जॉर्ज फर्नांडिस और कुछ अन्य लोगों पर डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप भी लगा था. बड़ौदा डायनामाइट केस में उन पर आरोप था कि इमरजेंसी के दिनों में उन्होंने रेलवे ट्रैक और सरकारी बिल्डिंग उड़ाने के मकसद से डायनामाइट की स्मगलिंग की. (फाइल फोटो- Reuters)
..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप
  • 3/5
बड़ौदा डायनामाइट केस में जॉर्ज सहित 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 23 सितंबर 1976 को सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर किया था. उन पर सरकार के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप था. (फाइल फोटो- Reuters)
Advertisement
..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप
  • 4/5
1977 में जब जॉर्ज ने लोकसभा का चुनाव मुजफ्फरपुर से जीता, उस वक्त वे जेल में ही बंद थे. चुनाव के दौरान उनके समर्थकों ने जेल में बंद जॉर्ज की तस्वीर लेकर प्रचार किया था. 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने पर केस वापस ले लिया गया था. (फाइल फोटो- Reuters)
..जब जॉर्ज फर्नांडिस पर लगा डायनामाइट स्मगलिंग का आरोप
  • 5/5
जॉर्ज का जन्म मंगलुरू में 3 जून 1930 को हुआ था. वह 9 बार लोकसभा के लिए चुने गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि आपातकाल के दौरान और बाद में, वे लोकतंत्र के चैंपियन थे. वे साधारण तरीके से जिंदगी जीने और ऊंची सोच रखने वाले व्यक्ति थे. (फाइल फोटो- Reuters)
Advertisement
Advertisement