19 साल बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति अपने सबसे सुरक्षित बंकर में ले जाया गया. अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) के मारे जाने के बाद व्हाइट हाउस के सामने हिंसक भीड़ जमा हो गई. इसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को व्हाइट हाउस के बंकर में ले जाया गया.
2/10
अमेरिका पर साल 2001 में हुए 9/11 हमले के बाद किसी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस के बंकर में ले जाया गया. इस बंकर को प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (Presidential Emergency Operations Center - PEOC) कहते हैं. इस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)
3/10
PEOC बंकर कई सुरंगों से भी जुड़ा हुआ है. यह बंकर व्हाइट हाउस से पांच मंजिल नीचे जमीन के अंदर बनाया गया है. यहां पर दरवाजे अत्याधुनिक लॉक से खुलते और बंद होते हैं. इसके लिए बायोमीट्रिक कोड डालना होता है. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी/गेटी)
Advertisement
4/10
PEOC बंकर में दो सीक्रेट लिफ्ट और एक इमरजेंसी सीढ़ी भी है. जो आने-जाने के काम आती है. इस बंकर के अंदर हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. खाने-पीने से लेकर दुनिया भर से संचार स्थापित करने की सारी तकनीक भी. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी/गेटी)
5/10
डोनाल्ड ट्रंप को 50 सीक्रेट सर्विस एजेंट बंकर में ले गए थे. कहा जाता है कि यह व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग की ठीक नीचे बनाया गया है. लेकिन इसकी स्थिति का सही अंदाजा किसी को नहीं है. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी/गेटी)
Inside the White House bunker used after 9/11 where Trump was taken during George Floyd riots https://t.co/CQpLbyD7Sw
इसे द्वितीय विश्व युद्ध के समय अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूसवेल्ट ने बनवाया था. 2001 में जब अमेरिका पर 9/11 का हमला हुआ तब राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, उप-राष्ट्रपति डिक चेनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडेलिजा राइस PEOC में गए थे. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)
7/10
पूरे समय कोंडेलिजा राइस और डिक चेनी फोन पर लगातार सुरक्षा संबंधी जानकारियां ले रहे थे. सब परेशान दिख रहे थे. बीच-बीच में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से रिपोर्ट शेयर करते थे और उनसे निर्देश ले रहे थे. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)
8/10
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लॉ़रा बुश ने बताया कि 9/11 हमले के दिन उनका पूरा परिवार इसी बंकर में था. उन्हें चारों तरफ से सिर्फ सांप के फुफकारने जैसी आवाज आ रही थी. क्योंकि स्टील के दरवाजों से जो थोड़ी हवा पास होती थी उससे ऐसी आवाज आती थी. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)
9/10
लॉरा बुश ने बताया कि वो बेहद पुरानी जगह है. कई जगहों से पाइप दिख रहे थे. सीलिंग से लटकते हुए भी. उसकी टाइल्स भी पुरानी थी. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)
Advertisement
10/10
व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग और वेस्ट विंग को जोड़ने के लिए इस बंकर से कई सुरंगें जुड़ी हुई हैं. इस बंकर का आधुनिकीकरण राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कराया था. इसमें राष्ट्रपति का पूरा परिवार और व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के सारे कर्मचारी कई दिनों तक रह सकते हैं. (फोटो: 9/11 हमले के बाद व्हाइट हाउस के बंकर की तस्वीर- एएफपी)