scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इंटर्न ने शेयर की ऐसी सेल्फी, बदलने पड़े जेल के 600 से ज्यादा ताले!

बदलनी पड़ी जेल की 600 चाबियां
  • 1/5

जब कोई भी शख्स अपने जीवन की पहली नौकरी शुरू करता है तो उसकी कोशिश रहती है की वो अपने नियोक्ता की नजर में अच्छी छवि बनाए. लेकिन जर्मनी में एक इंटर्न ने जो किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उसकी एक गलती ने उसे घर बिठा दिया और इंटर्नशिप भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

बदलनी पड़ी जेल की 600 चाबियां
  • 2/5

दरअसल उस युवक को जर्मनी के बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग महानगरीय क्षेत्र में जेवीए हीडरिंग जेल में इंटर्नशिप मिली थी. युवक के दोस्त उससे नई नौकरी के बार में जानना चाहते थे. युवक अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था कि उसकी नई नौकरी कितनी शानदार थी. यही दिखाने के लिए उस युवक ने कथित तौर पर जेल के अंदर खुद की एक फोटो ली और अपने दोस्तों को भेज दी. उस तस्वीर में जेल की चाबियों का पूरा गुच्छा भी था.

बदलनी पड़ी जेल की 600 चाबियां
  • 3/5

जो तस्वीर उसने दोस्तों को व्हाट्सऐप के जरिए भेजी उसमें वो जेल की सबसे महत्वपूर्ण चाबियों को पकड़े हुए नजर आ रहा था. इसमें वो चाबियां भी थी जो सभी सेल और वहां के दरवाजों को बंद करने के काम आती थी. चाबियों की तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया क्योंकि उस जेल में 657 कैदी बंद थे. चाबियों की तस्वीर के जरिए नकली चाबी बनाकर वो जेल से भाग सकते थे.

Advertisement
बदलनी पड़ी जेल की 600 चाबियां
  • 4/5

हालांकि अधिकारियों ने जांच में पाया कि इंटर्न के इरादे गलत नहीं थे लेकिन इससे जेल की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी. इसलिए जेल के सभी 600 तालों को बदलने के लिए प्रशासन को मजबूर होना पड़ा. घटना की सूचना न्यायिक अधिकारियों को गुरुवार को दी गई. जेल के प्रवक्ता सेबेस्टियन ब्रूक्स ने बताया कि सेल और सभी दरवाजों के तालों को बदल दिया गया है.

बदलनी पड़ी जेल की 600 चाबियां
  • 5/5

पुरानी सुरक्षा प्रणाली को बदलने के अलावा, पुरानी चाबियों को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. हालांकि इसकी लागत पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि सिस्टम को बदलने के लिए जेल प्रशासन को 44 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पड़े. प्रवक्ता ब्रूक्स ने कहा कि प्रशिक्षु से इस लागत को वसूला जा सकता है. उन्होंने कहा, "इंटर्न के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया और उसकी इंटर्नशिप भी समाप्त कर दी गई."
 

Advertisement
Advertisement