रूस (Russia) ने पूरब, उत्तर और दक्षिण दिशाओं से यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किया है. हर दिशा से रूस की घुसपैठ के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. लेकिन गुरुवार यानी 24 फरवरी 2022 को अचानक से सोशल मीडिया पर तीन शब्द ट्रेंड करने लगे. ये शब्द थे घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv). पर यहां कोई असल का भूत नहीं था. न ही है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
रूस का सबसे प्रमुख टारगेट यूक्रेन की राजधानी कीव ही है. रूस की सेना कीव शहर के चारों तरफ पहुंच गई है. घमासान संघर्ष जारी है. इसी बीच यूक्रेन के लोगों ने एक यूक्रेनियन फाइटर पायलट को घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) के नाम से बुलाने लगे. उसे हीरो का दर्जा दे रहे हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि उसने छह रूसी फाइटर जेट को मार गिराया. वह सिर्फ एक ही दिन में. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
People are naming this lone MiG-29 pilot the "Ghost of Kyiv". He's reportedly scored 3-4 victories today, less than a day into the invasion.
— dinotrakker 🚀 (@dinotrakker) February 24, 2022
Godspeed. 🇺🇦 https://t.co/crKOZTV53U
पुष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह हीरो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फाइटर जेट का वीडियो लोग ट्वीट कर रहे हैं. शुरुआत में रूस ने क्रीमिया के उत्तर और बेलारूस के दक्षिण से यूक्रेन पर हमला करना और घुसपैठ करना शुरू किया. इसके ठीक पहले उन्होंने यूक्रेन के पूर्वी सीमा को तोड़कर युद्ध की शुरुआत कर दी थी. राजधानी कीव से उत्तर की तरफ गोलीबारी, बम और मिसाइलों के हमले हो रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
Lots of safety, blessings and white light around you "Ghost of Kyiv" you go and get em! Protect the Ghost of Kyiv! https://t.co/nZDPaREdXB
— bmhay1 (@bmhay1) February 25, 2022
रूस ने कीव से करीब 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया था. रूस ने कीव से 130 किलोमीटर दूर स्थित चेर्नोबिल पर भी फतह हासिल कर ली. रूस के पास यूक्रेन की तुलना में ज्यादा ताकत और तकनीक है. उन्होंने यूक्रेन की हवाई सीमाबंदी को खत्म कर ही दिया था. कीव की तरफ बढ़ ही रहे थे कि घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) उनके सामने आ गया. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
Finland had the sniper called "The White Death" in the winter was and Ukraine has the "Ghost of Kyiv" https://t.co/b7CkfJoyuH
— Castrix 🏴 🇺🇦 (@CastrixThe) February 24, 2022
सोशल मीडिया पर चली खबरों के मुताबिक घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) ने रूस के छह फाइटर जेट्स को एक ही दिन में मार गिराया. कहा जा रहा है कि कीव का भूत मिग-29 फाइटर जेट उड़ा रहा था. उसने अपने लड़ाकू विमान से रूस के 2 सुखोई-35एस, 1 सुखोई-27, 1 मिग-29 और 2 सुखोई-25एस फाइटर जेट्स को मार गिराया. इतने फाइटर जेट्स को मारने के बाद वह यूक्रेन का हीरो बन चुका है. वह पायलट कौन है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
Ghost of Kyiv, on Fulcrum’s wings. https://t.co/DRM8JKqsdB
— Curtis LeMay Stan 🇺🇸🇺🇦 (@LeMayAllTheWay) February 24, 2022
BGR में छपी खबर के अनुसार घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) यानी मिग-29 का फाइटर पायलट जिंदा है या नहीं इसकी भी कोई सूचना नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. आज के जमाने यह बात हजम नहीं होती कि कोई इकलौता फाइटर पायलट दुश्मन के इतने विमान अकेले मार गिराए. इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है. लेकिन यह बात तो तय है कि रूस भले ही यूक्रेन पर भारी पड़ रहा हो पर यूक्रेन टक्कर दे रहा है. यूक्रेन ने गुरुवार को ही रूस के सात फाइटर जेट को मार गिराने की पुष्टि की थी. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
सोशल मीडिया पर घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) के अलग-अलग जगहों से वीडियो वायरल हुए हैं. अलग-अलग जगहों से उसे एक्शन में दिखाया गया है. एक वीडियो में तो वह रूसी फाइटर जेट्स के साथ डॉग फाइट करता हुआ दिख रहा है. इस बात की सच्चाई तो बाद में पता चलेगी लेकिन यूक्रेनियन लोगों के पास युद्ध से संबंधित एक बहादुरी भरी कहानी जरूर मिल गई है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
Whether you’re rail or fake, you’re still an inspiration to us all.
— Vice (@ViceTheSergal) February 25, 2022
May your engines burn hot and your spirit never be crushed, Ghost of Kyiv. pic.twitter.com/5aOijHMMgL
हालांकि अलग-अलग ट्वीट्स में कोई कह रहा है कि घोस्ट ऑफ कीव (Ghost of Kyiv) ने 3-4 या 5-6 रूसी लड़ाकू विमान मार गिराए हैं. अब चूंकि रूस और यूक्रेन आपस में युद्ध विराम को लेकर बातचीत करने वाले हैं लेकिन यूक्रेन के जवानों ने अपनी पूरी जान लगा दी अपने देश की सुरक्षा में. एक द्वीप पर रूसी युद्धपोत को करारा जवाब देते हुए 13 यूक्रेनियन जवान शहीद हो गए. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)