scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UK: अरबपति महिला जिसके साथ एक KISS की वजह से चली गई मंत्री की कुर्सी

matt hancock and gina
  • 1/8

ब्रिटेन में स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक हाल ही में सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुए अपने किस के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. मैट ने अपनी नजदीकी सहयोगी को किस करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया था और इस घटना के बाद मचे बवाल के बाद वे अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: getty images) 

matt hancock and gina
  • 2/8

इस घटना के बाद से ही मैट की सहयोगी जिना कोलाडैंगलो भी काफी चर्चा में हैं. जिना अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं. 43 साल की जिना एक बिजनेसवूमन हैं और डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ की एडवाइजर हैं. इसके अलावा वे ओलिवर बोनास नाम की कंपनी की कम्युनिकेशन डायरेक्टर भी हैं. (फोटो क्रेडिट: getty images) 

matt hancock and gina
  • 3/8

जिना के पति ओलिवर ट्रेस इस इस फैशन एंड लाइफस्टायल कंपनी के फाउंडर हैं. जिना इसके अलावा लॉबिंग फर्म कंपनी लूथर पेंड्रागन में डायरेक्टर के पद पर भी हैं. वे इस कंपनी में प्रमुख शेयरधारक भी हैं. इस कंपनी का काम क्लाइंट्स को सरकार के यांत्रिकी की गहरी समझ को प्रदान करना होता है. (फोटो क्रेडिट: द सन) 

Advertisement
matt hancock and gina
  • 4/8

पिछले साल मार्च में मैट ने गुप्त तरीके से जिना को स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग में एक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था. हालांकि उन्हें इस पद के लिए किसी तरह का वेतन नहीं मिलता था. इसके बाद सितंबर में मैट हैनकॉक ने जिना को डीएचएससी में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया था.(फोटो क्रेडिट: getty images) 

matt hancock and gina
  • 5/8

संडे टाइम्स के साथ बातचीत में एक सोर्स का कहना था कि मैट जब भी कुछ बड़ा कदम उठाते थे तो वो इससे पहले जिना से जरूर पूछते थे. उन्हें सब कुछ पता होता था. जिना भी हैनकॉक के व्हाइटहॉल ऑफिस में काफी वक्त बिताने लगी थीं. (फोटो क्रेडिट: getty images) 

matt hancock and gina
  • 6/8

6 मई को दोपहर के तीन बजे जब स्थानीय चुनावों के चलते वेस्टमिंस्टर काफी बिजी थी, उस समय हैनकॉक और जिना किस कर रहे थे. इस घटना के साथ ही मैट के 15 साल के वैवाहिक जीवन को लेकर भी अटकलें शुरु हो चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स) 

matt hancock and gina
  • 7/8

पिछले साल मार्च में विवादास्पद नियुक्ति के बाद से ही जिना और मैट को कई बार डाउनिंग स्ट्रीट से एक साथ निकलते देखा गया था. इसके अलावा ये भी सामने आया कि जिना सिविल सेवकों के साथ गोपनीय बैठकों में भी हिस्सा ले चुकी थीं. (फोटो क्रेडिट: getty images) 

matt hancock and gina
  • 8/8

मैट और जिना के इस किस के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे थे जो मैट को एक पाखंडी बता रहे थे क्योंकि मैट ने स्वास्थ्य सचिव होने के चलते लोगों को लगातार सोशल डिस्टैंसिंग रखने और मास्क लगाने की सलाह दी लेकिन वे खुद अपनी सहयोगी को किस करते दिखे. इसके बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव बन रहा था और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स) 

Advertisement
Advertisement