scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'बोल्ड लुक की वजह से गार्ड्स ने मुझे मॉल से बाहर कर दिया', टीवी स्टार का दावा

girl hot look
  • 1/7

एक रियलिटी टीवी स्टार ने दावा किया है कि उसे "बहुत हॉट" (Hot Looks)  होने के कारण दुबई के एक शॉपिंग मॉल (Dubai Shopping Mall) से बाहर निकाल दिया गया था. इतना ही नहीं मॉल में पुलिस बुलाने की धमकी भी दी गई. तो आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.. 

(सभी फोटो- Emmy Russ) 

girl hot look
  • 2/7

22 साल की एमी रस (Emmy Russ) सोशल मीडिया (Social Media) इंफ्लुएंसर (Influencer) हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 188,000 फॉलोअर्स हैं. कुछ समय पहले वो दुबई में छुट्टियां बिताने गईं थीं. 

girl hot look
  • 3/7

उन्होंने कहा कि एक बार जब वो दुबई के एक शॉपिंग मॉल गईं तो वहां उनका सामना सुरक्षा कर्मचारियों से हुआ. जिनका कहना था कि मेरा पहनावा सही नहीं था. 

Advertisement
girl hot look
  • 4/7

वहीं जर्मन मीडिया के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब रियलिटी टीवी स्टार कथित तौर पर क्रॉप्ड ग्लिटर टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर मॉल गईं थीं. 

girl hot look
  • 5/7

एमी रस ने दावा किया कि मॉल में एंट्री करने के बाद, उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कहा गया था कि वह इस तरह घूम नहीं सकतीं. इसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें शॉपिंग करने से रोक दिया. उन्होंने एमी को यह कहते हुए धमकी दी कि वे पुलिस को बुलाएंगे. यहां तक ​​​​कि उन्हें एक लिखित चेतावनी भी दी. 

girl hot look
  • 6/7

एमी ने बिल्ड वेबसाइट को बताया, "अचानक एक सुरक्षा कर्मचारी मेरे पास आया और कहने लगा मैं बहुत उत्तेजित करने वाली ड्रेस में हूं, मैं इस तरह मॉल में नहीं घूम सकती." एमी कहती हैं, "उन्होंने मुझे पुलिस की धमकी दी और मुझे मॉल से बाहर कर दिया गया साथ ही एक लिखित चेतावनी भी दी."

girl hot look
  • 7/7

युवती को मिली लिखित चेतावनी दुबई मॉल की एक शिष्टाचार नीति थी, जिसमें लिखा था, "कृपया सम्मानजनक कपड़े पहनें." एमी रस ने आगे कहा, "फिर मैंने जल्दी से बाहर एक लंबी टी-शर्ट खरीदी और उसे पहन लिया. हालांकि, मुझे नहीं लगता था कि मेरा पहनावा बहुत कामुक था."

Advertisement
Advertisement