scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा

पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 1/6
सभासद की बेटी ने मर्जी से प्रेम व‍िवाह क‍िया तो प‍िता ही जान का दुश्मन बन गया. बेटी ने प‍िता से जान को खतरा बताया है. प‍िता को इस वजह से भी गुस्सा आ रहा है क‍ि लड़के के पर‍िवार से उनकी पुरानी रंज‍िश है. अब बेटी ने शादी के बाद सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो वायरल कर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली ज‍िले का है.
पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 2/6
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सभासद की बेटी ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया. प्रेम विवाह के बाद सभासद की बेटी ने एक वीडियो वायरल करके अपने पिता से पति और खुद की जान को खतरा बताया है. बताया यह भी जाता है कि उसके पति के पिता और लड़की के सभासद पिता में पुरानी रंजिश है, जिसके चलते युवती के पिता ने इस प्रेम विवाह को लेकर थाना फतेहगंज पश्चिमी में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया है.
पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 3/6
युवती ने प्रेम विवाह के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें वह अपने पिता से जान का खतरा बता रही है और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से मदद की गुहार भी लगा रही है. इस वायरल वीडियो में शाहिद की बेटी ने बताया कि उसे उसके पिता व मां से जान का खतरा है. वह अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ गई थी और शादी की है. 
Advertisement
पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 4/6
गुड़िया ने वीडियो के जरिए अपने पिता और मां से गुहार लगाई है कि वह पुलिस भेजकर ससुराल वालों को परेशान ना करें. वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करने का हक रखती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.
पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 5/6
वायरल वीडियो थाना फतेहगंज पश्चिमी के हिस्ट्रीशीटर एवं सभासद शाहिद उर्फ कल्लू की बेटी गुड़िया का है. गुड़िया ने सभासद शाहिद के विपक्षी परिवार के युवक नन्हे के बेटे मोहम्मद यूसुफ से अपनी मर्जी से शादी कर ली. वह 3 मार्च को यूसुफ के साथ कहीं बाहर चली गई थी. इसके बाद से ही दोनों परिवारों में जमकर रंजिश चल रही है.

पार्षद की बेटी ने की लव मैरिज, वीडियो में पिता से बताया जान का खतरा
  • 6/6
बरेली के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया क‍ि युवती के गायब हो जाने पर मोहम्मद यूसुफ सहित उसके परिवार के सात लोगों पर सभासद शाहिद की पत्नी इमराना की ओर से बेटी के अपहरण करने, पति के ऊपर तमंचा तानने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement