महाराष्ट्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपनी ही 4 साल बेटी को फांसी देकर मार डाला. दरअसल, महिला अपनी तीन बेटियों के साथ मतदान करने जा रही थी, रास्ते में उसका पति मिला और कहा कि खाना बनाकर मतदान को जाना. इससे गुस्सा होकर महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया. यह घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले की है.