scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने किया ऑनलाइन आर्डर, 42 डिलीवरी बॉय पहुंचे खाना लेकर

42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचे
  • 1/5

फिलीपींस से एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया और उसके ऑर्डर को लेकर अलग-अलग 42 डिलीवरी बॉय उस लड़की के पास पहुंच गए. उस लड़की को समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया. इस मामले का खुलासा हुआ तो कारण सामने आया. 

42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचे
  • 2/5

'सन स्टार डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस की सेबू सिटी से स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की ने एक फूड ऐप से लंच के लिए खाना ऑर्डर किया. ऑर्डर के बाद वह अपनी दादी के साथ खाने का इंतजार करने लगी. इसके बाद जो हुआ वह बहुत आश्चर्यजनक हुआ. 

42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचे
  • 3/5

कुछ देर बाद उस लड़की के गली में डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचने लगे. लेकिन वही खाना लेकर कई डिलीवरी बॉय उस गली में दिखाई दिए. देखते-देखते कुल 42 डिलीवरी बॉय वहां जमा हो गए. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है.

Advertisement
42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचे
  • 4/5

उस गली में रहने वाले लोगों ने अपने घरों से यह सब नजारा देखना शुरू कर दिया. एक स्थानीय लड़के ने यह सब सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. आखिरकार अंत में जाकर पता चला कि यह सब कैसे हुआ.

42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचे
  • 5/5

दरअसल, यह सब फूड ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ, जिससे एक की बजाय 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंच गए. ऐप के ठीक से काम नहीं करने की वजह से लड़की द्वारा दिया ऑर्डर 42 डिलीवरी बॉय तक पहुंच गया और वे सब खाना लेकर वहां पहुंच गए. (Photos: Social)

Advertisement
Advertisement