scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने साड़ी पहनकर किया खतरनाक स्टंट, वीड‍ियो को म‍िले 3 करोड़ व्यूज

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 1/8

इंटरनेट पर इन दिनों जयपुर की एक ऐसी लड़की धमाल मचा रही है जिसने कुछ अद्भुत बैकफ्लिप करके सभी को चकित कर दिया है. लड़की ने एथलेटिक कपड़ों में नहीं बल्कि साड़ी में यह स्टंट किया है. 

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 2/8

यह स्टंट इतना आसान नहीं, जितना हमें देखने में लग रहा है. खासकर, साड़ी में इसे करना और अपना बैलेंस बनाए रखना बहुत ही चैलेंज‍िंंग है. 

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 3/8

खुले बालों वाली छोटी लड़की को एक साड़ी में सीढ़ियों के करीब बैकफ्लिप करता हुआ देख लोग हैरान रह गए.

Advertisement
Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 4/8

इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में मिशा नाम से पहचानी जाने वाली लड़की को लाल साड़ी में शानदार अंदाज में स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. 

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 5/8

म‍िशा इंस्टाग्राम पर 'मिशा_ऑफिशियल' नाम से जानी जाती हैं. 

 

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 6/8

इंस्टाग्राम पर अपलोड जानकारी के अनुसार, म‍िशा एक फ‍िटनेस मॉडल हैं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में ज‍िमनास्ट और फ‍िटनेस ट्रेनर ल‍िखा हुआ है.

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 7/8

म‍िशा ने साड़ी वाले वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया. कैप्शन में लिखा, '30 करोड़ व्यूज के लिए धन्यवाद दोस्तों.'

Girl performing stunt in Saree gone viral
  • 8/8

अपने इंस्टाग्राम पेज पर म‍िशा ने कई अन्य वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह कुछ हैरान कर देने वाले स्टंट क‍िए हैं और इसी तरह के बैकफ्लिप करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement