हरियाणा के हिसार में स्थित नागरिक अस्पताल में लड़की ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. बताया गया है कि लड़की अपने साथ एक महिला मरीज को लाई थी. मरीज को आराम न मिलने पर उसने डॉक्टर से बहस शुरू कर दी. इस दौरान वह डॉक्टर का वीडियो बना रही थी, जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो उसने हाथपाई कर दी. अब इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिसार के नागरिक अस्पताल का ये पूरा मामला है. डॉ. हिमांशु जांगड़ा नागरिक अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बीती रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक इजरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थे. देर रात एक लड़की महिला मरीज को लेकर हॉस्पिटल में पहुंची थी.
बताया गया है कि लड़की ने वार्ड में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान इस लड़की ने डॉ. हिमांशु जांगड़ा को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हंगामा मच गया. मौके पर हॉस्पिटल स्टाफ जुट गया. बमुश्किल मामला शांत कराया गया.
डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि पेट दर्द की शिकायत पर लड़की के साथ आई मरीज का इलाज शुरू किया गया था. मरीज को इंजेक्शन दिया गया. आगे की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान आरोपी लड़की डॉक्टर के रेस्ट रूम में पहुंची और वहां वीडियो बनाने लगी.
डॉक्टर हिमांशु जांगड़ा द्वारा जब उसका विरोध किया गया, तो वह हाथापाई पर उतर आई और उसने डॉ. को थप्पड़ मार दिया. वहीं इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी. सुबह दो घंटे तक ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गईं.