दुनिया में कई लोगों ने एलियंस (Aliens) या उड़न तश्तरी (UFO) देखने का दावा किया है. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इस पर वैज्ञानिक (Scientists) भी एकमत नहीं हो सके हैं. इस बीच इंग्लैंड (England) की एक युवती ने दावा किया कि उसने एक यूएफओ (UFO Photo) देखा है. इतना ही नहीं उसने उसे कैमरे में कैद भी कर लिया. (फोटो- गेटी)
सेंट हेलेन्स की रहने वाली 24 वर्षीय लेवी हाईकॉक (Levi Highcock) ने बताया कि जब उसने आसमान में एक अनजान चीज को उड़ते हुए देखा तो हैरान रह गई. जिस वक्त उसने ये देखा रात के करीब 10 बजे थे और वो दोस्त के साथ ड्राइव पर निकली थी. (फोटो- Credit: Levi Highcock)
लेवी हाईकॉक कहती हैं, पिछले हफ्ते वो रात को करीब 10 बजे अपनी दोस्त के साथ ड्राइव पर निकली थी. एक जगह पहुंचकर देखा कि चांद साफ नजर आ रहा है, तो हमने चांद की फोटो लेने का फैसला किया.
(फोटो- Credit: Levi Highcock)
लेवी ने शुरुआत में फोटो खींचने के लिए Snapchat का इस्तेमाल किया, लेकिन बेहतर क्वालिटी की फोटो के लिए उसने अपने मेन कैमरे का नाइट-टाइम मोड स्विच ऑन कर दिया.
(फोटो- Credit: Levi Highcock)
फोटो क्लिक करने के बाद जब लेवी और उसकी दोस्त ने उसे देखा तो वो चौंक गईं. उनका दावा था कि सेंट हेलेन्स, मर्सीसाइड के ऊपर आसमान में एक नीले रंग की उड़न तश्तरी उनके कैमरे में कैद हो गई है.
(फोटो- Credit: Levi Highcock)
लेवी ने लिवरपूल इको को बताया, 'मैं Snapchat पर एक तस्वीर ले रही थी, लेकिन इसमें मुझे कुछ भी नहीं दिख रहा था, इसलिए मैंने नाइट मोड के साथ फोटो क्लिक की, जिसमें मैं आकाश में इस नीली चीज को देख सकती थी. ये अजनबी वस्तु उड़न तश्तरी जैसी थी.'
(फोटो- Credit: Levi Highcock)
लेवी हाईकॉक ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बकौल लेवी वो और उसकी दोस्त हैरान थे कि आसमान में दिखने वाली अजनबी वस्तु ना ही किसी प्लेन की तरह दिख रही थी और ना ही वो कोई टावर की लाइट थी. वो बिल्कुल किसी UFO जैसी नजर आ रही थी.
(फोटो- Credit: Levi Highcock)