नाबालिग छात्रा के चाचा और भाई ने बताया कि रविवार के दिन हमारी बहन का जन्म दिन था. जब हम लोग रात में सो रहे थे, तभी बहन के स्कूल में पढ़ने वाले 5-6 छात्र रात में डीजे बजाते हुए हमारे घर पर आए. यह लड़के काफी दिनों से उसे परेशान कर रहे थे.
रात में घर पर आकर वह लड़के कहने लगे कि हमें उसका जन्मदिन मनाना है और केक काटना है. घरवालों ने मना किया तो वह नहीं माने और डीजे बजाते रहे.