scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चरी रूम के फोटो वायरल

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 1/6

शवों की सुरक्षा में तैनात निजी एजेंसी के कर्मचारी रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए हैं. रंगीन मिजाज कर्मचारी कई दिनों से दो युवतियों को मुर्दा घर में बुला रहे थे. जब शव लेकर कुछ लोग पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. उन्होंने दोनों कर्मचारियों को युवतियों के साथ धर दबोचा और फोटो-वीडियो वायरल कर दिए. यह मामला मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के एक सरकारी हॉस्प‍िटल का है.

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 2/6

इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और दोनों को नौकरी से हटा दिया गया. पूरे मामले में एजेंसी के सुपरवाइजर की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है. कंपनी के सुपरवाइजर अतुल मराठे की जिम्मेदारी निगरानी की है. 

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 3/6

जानकारी के अनुसार, मुर्दा घर के वेटिंग रूम में एक कर्मचारी बिस्तर पर युवती के साथ मिलता है. एक अन्य युवती और कर्मचारी दूसरे कमरे में मिलते हैं. एमवायएच में साफ-सफाई और सुरक्षा सहित अन्य काम एचएलएल और यूडीएस कंपनी मिलकर देखती है. इस पूरे मामले के बाद एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की नाकाम‍ियां सामने आ गई है. हॉस्प‍िटल के मॉर्चरी में शवों की चौकसी करने वाली तैनात की गई एक कंपनी के दो कर्मचारी दो युवतियों के साथ पकड़ाए. 

Advertisement
मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 4/6

जैसे ही पोस्टमॉर्टम रूम के एक कमरे में दो युवतियां दिखीं तो शव रखने आए परिजन ने आपत्ति ली. एक ने उनके फोटो खींच लिए. यह देख हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने तत्काल लड़कियों को बाहर निकाला औऱ उनके घऱ भी छोड़ आए. जब परिजन इसकी आपत्ति लेने लगे तो वे बोले कि आपको क्या करना है. आप अपना शव रखो और चले जाओ. 
 

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 5/6

पिछले दिनों एक बुजुर्ग के 15 दिन तक पड़े शव के मामले के बाद से प्रंबधन ने शवों की चौकसी और उनके लेने-देने का ठेका एक कंपनी को दे दिया. यहां दिन और रात दो पालियों में कर्मचारी तैनात रहते हैं. दिन में तो लोग आते रहते हैं, लेकिन शाम 6 बजे बाद यहां आवाजाही बंद हो जाती है. रात में सिर्फ वे ही लोग आते हैं. जिनके किसी अपने ने दम तोड़ा हो और शव मॉर्चुरी में रखवाना हो, इसलिए यहां का पूरा परिसर सिर्फ निजी कंपनी के तीन-चार युवाओं के हवाले रहता है.

यहां चौकसी करने वाले दो युवक चार दिन से दो लड़कियों को रोजाना ला रहे थे. एक बार तो उन्हें इमरजेंसी के पास देखा गया था. रात को कुछ परिजन शव लेकर वहां पहुंचे थे. इस दौरान स्ट्रेचर वाला कर्मचारी भी मौजूद था. वे जैसे ही पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर पहुंचे तो देखा कि लोगों के आने-जाने पर नजर रखने के लिए दो युवक बाहर तैनात थे. वे अंदर जाकर कुछ इशारा कर पाते इसके पहले ही परिजन औऱ स्ट्रेचर लेकर कर्मचारी वहां पहुंच गया. उन्होंने दोनों युवतियों को अंदर देखा और फोटो खींच लिए. मामले में सामने आया क‍ि लड़की, अपने बॉयफ्रेंड का जन्मद‍िन मनाने यहां आई थी.

मुर्दा घर में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची गर्लफ्रेंड, सोशल मीडिया पर मॉर्चुरी रूम के फोटो वायरल
  • 6/6

MY अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया क‍ि यहां निजी कंपनियों के कर्मचारी हैं. दोनों कर्मचारियों को बाहर कर द‍िया गया है. कंपनी को नोटिस जारी भी किया है. ये बड़ी शर्मनाक घटना है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हम कार्यवाही करेंगे, कोई भी इस मामले में नहीं बचेगा.

Advertisement
Advertisement