scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा

प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 1/7
बिहार में अपने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जमकर धुनाई की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. यह घटना कटिहार जिले के जयप्रकाश नगर गांव की है.
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 2/7
दरअसल, प्रेमिका नीतू को 2017 में पड़ोसी गांव के ही युवक गंगा कुमार विश्वास से प्रेम हो गया और दोनों ने कटिहार के बारसोई कोर्ट में शादी कर ली जिसकी मान्यता 6 महीने ही थी. प्रेमी ने यह शादी सालमारी ओपी के समीप किसी पहचान वाले के यहां की. फिर दिल्ली और हैदराबाद में दोनों रहने लगे.
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 3/7
वहां पर प्रेमी गंगा प्रेमिका नीतू की अक्सर पिटाई करने लगा और बहन की शादी नहीं होने की वजह बता कर नीतू को घर नहीं आने दे रहा था. अचानक एक दिन प्रेमी ने नीतू को अकेला छोड़ दिया.
Advertisement
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 4/7
पीड़िता नीतू किसी तरह अकेले अपने घर कटिहार पहुंची. नीतू इंतजार में थी कि जब कभी भी गंगा वापस अपने घर आएगा, तब उसे सबक सिखाया जाएगा. संयोग से अभी गंगा घर आया हुआ था कि प्रेमिका  को पता चल गया.
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 5/7
नीतू के परिजनों और ग्रामीणों ने गंगा को पकड़ कर बिजली के खंभे में बांध दिया और सभी ने बारी-बारी से उसकी पिटाई की. नीतू अपने धोखेबाज प्रेमी को देख खुद को नहीं रोक पाई और झाड़ू-मुक्के से दे-दनादन शुरू हो गई.
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 6/7
इस दरम्यान प्रेमी गंगा अपनी गलती और रिहाई के लिए दोनों हाथ जोड़कर विनती करता रहा, गिड़गिड़ाता रहा. अंततः गंगा को तब छोड़ा गया जब उसने ग्रामीण और परिजन के सामने फिर कभी किसी भी तरह का मतलब नीतू से नहीं रखने का वादा किया.
प्रेमी की पिटाई से तंग प्रेमिका ने खंभे से बांधकर झाड़ू से पीटा
  • 7/7
अपने प्रेमी की प्रताड़ना से तंग नीतू खुद ऐसा ही चाहती थी, कागजात बने और परिजन ग्रामीणों के समक्ष फैसला हुआ. फिर जाकर मामला रफा दफा हुआ. पूरे मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई और इस तरह ग्रामीण स्तर पर ही इस मामले को निपटा लिया गया.
Advertisement
Advertisement