दरअसल, प्रेमिका नीतू को 2017 में पड़ोसी गांव के ही युवक गंगा कुमार विश्वास से प्रेम हो गया और दोनों ने कटिहार के बारसोई कोर्ट में शादी कर ली जिसकी मान्यता 6 महीने ही थी. प्रेमी ने यह शादी सालमारी ओपी के समीप किसी पहचान वाले के यहां की. फिर दिल्ली और हैदराबाद में दोनों रहने लगे.