scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर से बिल्ली भगाने को बोला तो लड़की ने बॉयफ्रेंड को ही निकाल बाहर किया!

girl cat love
  • 1/8

दुनिया में पशु प्रेमियों की कमी नहीं है. पालतू जानवरों से लोगों को इस कदर लगाव हो जाता है कि उनके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही लड़की की स्टोरी वायरल हो रही है, जिसने अपनी पालतू बिल्ली के लिए बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप ही नहीं किया, बल्कि उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

girl cat love
  • 2/8

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर इस लड़की ने दिलचस्प घटना के बारे में लिखा, जो वायरल हो गई है. लड़की के बिल्ली प्रेम को लेकर कमेंट्स की भी भरमार है. कुछ लोग उसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ उसके विपरीत खड़े हैं, हालांकि लड़की का कहना है कि वो अपनी बिल्ली के बिना नहीं रह सकती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

girl cat love
  • 3/8

लड़की ने रेडिट पर लिखे पोस्ट में कहा कि 'मेरे पास मिल्ली नाम की पालतू बिल्ली है, जिसे मैंने तब से पाला है जब वह छोटी सी थी. वे दोनों एक साथ रहते हैं. उसने बताया कि बॉयफ्रेंड से पहली डेटिंग के दौरान मुझे समझ जाना चाहिए थे, कि वह मिल्ली को पसंद नहीं करता है. 24 वर्षीय बॉयफ्रेंड को कुत्ते पसंद हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
girl cat love
  • 4/8

उसने बताया कि पहली डेटिंग के दौरान बॉयफ्रेंड ने मजाक किया कि अगर हम कभी साथ रहने वाले हैं, तो उसे “मुझे बिल्ली से छुटकारा पाना होगा”, लेकिन इस बात को मैंने उस समय गंभीरता से नहीं लिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

girl cat love
  • 5/8

हालांकि बॉयफ्रेंड जब भी घर आता तो वह मिल्ली को हमेशा नजरअंदाज कर देता था. एक दिन मिली सोफे पर बैठी थी, तभी बॉयफ्रेंड उस पर बुरी तरह चिल्लाया. यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया, जिसकी वजह से बॉयफ्रेंड के साथ तीखी बहस हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

girl cat love
  • 6/8

इस झगड़े के बाद लड़की ने तुरंत ही बॉयफ्रेंड को अपने घर से बाहर निकाल दिया. इस लड़की ने बताया कि बॉयफ्रेंड भी गुस्से में दरवाजा पटककर चला गया. इसके बाद काफी दिनों तक बॉयफ्रेंड से बात भी नहीं हुई. पर जब दोनों का गुस्सा शांत हुआ, तो उन दोनों ने फिर से मुलाकात की. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

girl cat love
  • 7/8

हालांकि बॉयफ्रेंड को उसकी गलती का अहसास हुआ. उसने कहा कि बिल्ली को लेकर उसे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए थे. बॉयफ्रेंड ने कहा कि मिली (बिल्ली का नाम) को लेकर उसकी भावनाएं गलत नहीं थीं, पर वह इसलिए चिंतित था कि एक बिल्ली गर्लफ्रेंड के जीवन में ज्यादा अहमियत रखती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

girl cat love
  • 8/8

लड़की की वायरल स्टोरी पर कमेंट्स की भरमार है. कुछ लोग उसके बिल्ली से प्रेम को लेकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उसे बॉयफ्रेंड पर विश्वास नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने तो यहां तक कमेंट किया है, कि एक दिन उसकी बिल्ली गायब हो जाएगी. हालांकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि बॉयफ्रेंड को उसकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उसके साथ तालमेल बैठाने के लिए थोड़े समझौते भी करने चाहिए.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement