scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रोमांस बढ़ाने के लिए गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा, जाना पड़ा हॉस्पिटल

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 1/10

एक कपल को उस दौरान अस्पताल जाना पड़ गया जब वे एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे थे. हालांकि उन्हें आभास नहीं था कि वे रोमांस बढ़ाने के लिए जो उपाय कर रहे हैं वो कितना खतरनाक साबित हो जाएगा. यह सब तब हुआ जब गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांध दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 2/10

दरअसल, द सन डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कपल जब बेडरूम में रोमांस कर रहे थे तभी युवती को कुछ अलग करने का मन हुआ. कपल ने खुद खुलासा किया है कि जैसे ही युवक को बेडरूम में टेप से बांधा, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और अंततः उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 3/10

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित टीएलसी के एक टॉक शो में बात करते हुए निक और स्टेफनी ने इस पूरे वाकये को बताया. उन्होंने कहा कि हम रोमांस शुरू कर रहे थे तभी स्टेफनी ने निक को बेड में टेप से बांध दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 4/10

इसी दौरान बांधे जाने की वजह से अचानक निक की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा और खिंचाव शुरू हो गया. इससे पहले कि स्टेफनी कुछ समझ पाती कि उसको भी हल्की उल्टी शुरू हो गई. स्टेफनी ने बताया कि थोड़ी और देर होती तो निक को ज्यादा नुकसान हो सकता था. हालांकि थोड़ी देर बाद स्टेफनी कैंची लेकर आई और उनके बंधे हाथों को खोला. किसी तरह दोनों अस्पताल पहुंचे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 5/10

निक ने बताया कि वह स्टेफनी को प्यार करते हैं और वह हमें प्यार करती है. जब दोनों ने इस रोमांस का मन बनाया तो एक-दूसरे को किस किया. इसके बाद स्टेफनी ने निक को बेड में टेप से बांध दिया. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह इतना नुकसानदेह हो जाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 6/10

स्टेफनी बताती हैं कि चूंकि हम दोनों एक साथ ही थे, इसलिए हमें लगा कि हम बिना किसी परेशानी के जुड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि हम एक हद तक सही थे लेकिन थोड़ी ही देर बाद हम गलत साबित होने लगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गर्लफ्रेंड ने युवक को बेडरूम में टेप से बांधा
  • 7/10

फिलहाल धीरे-धीरे दोनों की स्थिति बेहतर हुई. निक को कुछ समय आराम करना पड़ा. इस टॉक शो में बात करते हुए निक और स्टेफनी ने इस पूरे वाकये को बताया कि कैसे उन्होंने इसके बाद के दिन गुजारे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्काई डाइविंग
  • 8/10

बता दें कि इसी टॉक शो पर हाल ही में एक और ऐसा ही मामला सुनने को मिला था जब एक कपल आसमान में ही संबंध बनाने लगे. हालांकि यह उन दोनों को भारी पड़ गया और दोनों अस्पताल पहुंच गए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty)

स्काई डाइविंग
  • 9/10

कपल स्काई-डाइविंग कर रहे थे. कपल ने खुद खुलासा किया है कि जब उनका पैराशूट नहीं खुला तो उनके साथ यह घटना घटी और अंततः उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty)

Advertisement
स्काई डाइविंग
  • 10/10

जब पैराशूट नहीं खुला तो दोनों बुरे तरीके से जमीन पर गिरे और उनको चोट लग गई. युवक की तो नाक की हड्डी टूट गई, कमर में भी चोट लग गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि युवक की नाक की चोट गंभीर है बाकी कहीं भी ज्यादा चोट नहीं लगी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty)

Advertisement
Advertisement