कोरोना वायरस से मुक्त होने के साथ-साथ गोवा से एक अच्छी खबर आई है. ये खबर खुद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी है. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने गोवा में ब्लैक पैंथर देखा. उन्होंने उसकी तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया. (फोटोः ट्विटर/डॉ. प्रमोद सावंत)
2/5
प्रमोद सावंत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें गोवा के अद्भुत वाइल्डलाइफ का नजारा देखने को मिला नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के पेटियम बीट पर, कैमरे में कैद हुआ यह खूबसूरत ब्लैक पैंथर. (फोटोः AFP)
A great glimpse of Goa's rich wildlife. Black Panther camera trapped at Patiem Beat of Netravali Wildlife Sanctuary. pic.twitter.com/p7IVuHDLP1
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 6, 2020
3/5
अब वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि वह ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह इस सेंक्चुरी का अकेला ब्लैक पैंथर है. या उसके साथ और भी ब्लैक पैंथर मौजूद हैं. क्योंकि इसका दिखना बेहद खुशी की बात है. (फोटोः AFP)
Advertisement
4/5
प्रमोद सावंत के ट्वीट करने बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसे अब तक 337 बार रीट्वीट और 2600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ लोग तो कह रहे हैं जंगल बुक बघीरा लौट आया है. (फोटोः AFP)
5/5
किसी ने कहा कि ये अच्छी खबर है लेकिन ब्लैक पैंथर की लोकेशन बताने से उसकी जान को खतरा हो सकता है. कुछ लोग इसके शिकार की तैयारी भी कर सकते हैं. ऐसे में हमें इसे बचाना होगा.