scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बकरे पर एक तरफ 'ओम' तो दूसरी तरफ 'मोहम्मद' का प्रतीक, कीमत 11 लाख

Goat became a symbol of religious unity
  • 1/8

यूपी के अमरोहा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ही बकरे पर एक तरफ ओम और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा नजर आ रहा है. इस बात की खबर जैसे ही सोशल मीड‍िया से वायरल हुई तो बकरे के ख़रीदार दिल्ली से गांव तक पहुंच गए.
 

Goat became a symbol of religious unity
  • 2/8

तस्वीरें औद्योगिक नगरी गजरौला के ख्यालीपुर गांव की है जहां एक ग्रामीण के यहां पल रहा बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. बकरे पर कुदरती तौर से एक तरफ ओम तो दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा नजर आ रहा है.
 

Goat became a symbol of religious unity
  • 3/8

इसकी जानकारी होने पर आसपास के गांव के ही नहीं बल्कि दिल्ली तक के खरीदार ग्रामीण के घर पहुंच गए हैं.  

Advertisement
Goat became a symbol of religious unity
  • 4/8

ग्रमीणों द्वारा बकरे की एक लाख रुपये कीमत भी लगाई गई है लेकिन बकरा स्वामी द्वारा 11 लाख रुपये में बेचने की बात कही जा रही है.
 

Goat became a symbol of religious unity
  • 5/8

अब देखना यह है कि कुदरती लिखावट के इस बकरे को कौन खरीदेगा और कितनी कीमत में खरीदेगा. खरीदारों के लिए बकरा स्वामी ने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
 

Goat became a symbol of religious unity
  • 6/8

बहरहाल ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार नजदीक है. इसलिए इन दिनों बकरों की खऱीद-फरोख्त जोरों पर है. बकरा मंडियों में लोग बकरे खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.

Goat became a symbol of religious unity
  • 7/8

बकरे की खासियत, सेहत, वजन आदि देखकर ही उसकी कीमत लगाई जाती है. कई बार खास बकरे को खरीदने के लिए बकरा मंडियों में खुली बोली भी लगवाई जाती है. 

Goat became a symbol of religious unity
  • 8/8

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ताराचंद के कुदरती ओम और मोहम्मद शब्दों की लिखावट वाले बकरे को कौन खरीदेगा और कितनी कीमत में खरीदेगा. ताराचंद का इरादा साफ है 11 लाख रुपये से कम कीमत में इस बकरे को नहीं बेचा जाएगा. 

Advertisement
Advertisement