उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बकरी ने बंदर जैसे चेहरे वाले मेमने को जन्म दिया, तो लोग हैरान रह गए. मेमने को हनुमान जी का अवतार मानकर लोग पूजा करने लगे. हालांकि ये मेमना मर चुका था, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग चमत्कार मानकर इस मेमने को देखने के लिए आये.
कोई हाथ जोड़कर इस मृत मेमने के सामने खड़ा था, तो कोई इस पर पैसे डाल रहा था. कानपुर के जहांगीराबाद के रहने वाले सीताराम कठेरिया की बकरी ने बीती रात पांच मेमनों को जन्म दिया.
सुबह जब सीताराम ने देखा, तो एक मेमना अन्य मेमनों से अलग था. उसका चेहरा बंदर की तरह दिख रहा था. आस पास के लोगों ने जब इस मेमने को देखा, तो ये बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई.
सीताराम के घर सुबह से ही इस मेमने को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. इसके बाद अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया. मेमने का चेहरा बंदर जैसा था, जिसे देख लोग कहने लगे कि कलियुग में हनुमान जी ने अवतार लिया है.