scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बकरी ने दिया बंदर जैसे चेहरे वाले मेमने को जन्म, लोग करने लगे पूजा

कानपुर के जहांगीराबाद का मामला.
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बकरी ने बंदर जैसे चेहरे वाले मेमने को जन्म दिया, तो लोग हैरान रह गए. मेमने को हनुमान जी का अवतार मानकर लोग पूजा करने लगे. हालांकि ये मेमना मर चुका था, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग चमत्कार मानकर इस मेमने को देखने के लिए आये.

हनुमान जी का अवतार मानकर हुई पूजा.
  • 2/5

कोई हाथ जोड़कर इस मृत मेमने के सामने खड़ा था, तो कोई इस पर पैसे डाल रहा था. कानपुर के जहांगीराबाद के रहने वाले सीताराम कठेरिया की बकरी ने बीती रात पांच मेमनों को जन्म दिया. 

हनुमान जी का अवतार मानकर हुई पूजा.
  • 3/5

सुबह जब सीताराम ने देखा, तो एक मेमना अन्य मेमनों से अलग था. उसका चेहरा बंदर की तरह दिख रहा था. आस पास के लोगों ने जब इस मेमने को देखा, तो ये बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. 

Advertisement
हनुमान जी का अवतार मानकर हुई पूजा.
  • 4/5

सीताराम के घर सुबह से ही इस मेमने को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. इसके बाद अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया. मेमने का चेहरा बंदर जैसा था, जिसे देख लोग कहने लगे कि क​लियुग में हनुमान जी ने अवतार लिया है. 

कानपुर के जहांगीराबाद का मामला.
  • 5/5

देखते ही देखते इस मृत मेमने की पूजा शुरू हो गई. कोई हाथ जोड़कर मृत मेमने के पास खड़ा था, तो कोई रुपये चढ़ा रहा था. हालांकि, इस पूजा अर्चना के बाद ये भी तय हो गया, कि सही समय पर मृत मेमने को दफन कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement