scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्राचीन शहर Pompeii में 'प्यार के देवता' का 2000 साल पुराना रथ मिला

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 1/8

इटली के दक्षिणी इलाके के ऐतिहासिक शहर पोम्पेई में 'प्यार के देवता' का रथ मिला है. यह रथ करीब 2000 साल पुराना बताया जा रहा है. चार पहिए के इस रथ पर 'प्यार के देवता' इरोस की मूर्ति भी बनी हुई है. लोहे, तांबे और लकड़ी से बना यह रथ आज भी काफी सही हालत में है. आइए जानते हैं इस रथ के बारे में...जिसे उस समय की लेम्बोर्गिनी कहा जाता था. (फोटोः Archaeological Park of Pompeii)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 2/8

पोम्पेई (Pompeii) शहर के उत्तर दिशा में प्राचीन पोम्पेई शहर की दीवारों से सटे एक रईस शख्स के मकान की खुदाई के समय 'प्यार के देवता' (God of Lust) इरोस (Eros) का रथ मिला. ऐसा माना जाता है कि इस रथ को चार घोड़े खींचते थे. (फोटोः Archaeological Park of Pompeii)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 3/8

'प्यार के देवता' (God of Lust) के इस रथ की रस्सियां, फूलों से हुई इसकी सजावट आज भी इसमें बतौर निशानी दिखाई देती हैं. पोम्पेई के उपनगर सिविटा जियुलियाना (Civita Giuliana) के भव्य मकान के अंदर यह रथ मिला है. इसी मकान से साल 2018 में तीन घोड़ों के अवशेष भी मिले थे. ऐसा माना जाता है कि यही घोड़े इस रथ को खींचते थे. (फोटोः Archaeological Park of Pompeii)

Advertisement
God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 4/8

पुरातत्वविदों का मानना है कि जीर्ण-शीर्ण और गिरते हुए इस भव्य मकान के अंदर दबे इस रथ की चोरी इसीलिए नहीं हुई क्योंकि ये मकान कभी भी किसी के ऊपर गिर सकता था. हालांकि, इस जगह से प्राचीन बेशकीमती चीजें चुराने के लिए चोरों ने जमीन के भीतर सुरंग तक बनाई थी. ये सुरंग रथ तक पहुंच भी गई थी, लेकिन चोर नाकाम रहे. (फोटोः Archaeological Park of Pompeii)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 5/8

इटली की कल्चरल हेरिटेज मिनिस्ट्री के मुताबिक ये जगह आर्कियोलॉजिकल पार्क ऑफ पोम्पेई (Archaeological Park of Pompeii) की परिधि में आती है. पुरातत्वविदों का मानना है कि इस रथ का उपयोग पिलेंटम (Pilentum) के तौर पर किया जाता था. (फोटोःगेटी)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 6/8

पिलेंटम (Pilentum) यानी ऐसा रथ जिसमें खेती किसानी का सामान ढोया जाता रहा होगा. लेकिन इसमें 'प्यार के देवता' (God of Lust) की मूर्तियों और निशानियों को देखकर लगता है कि इसका उपयोग धार्मिक यात्राओं, परेड और झांकियों में किया जाता होगा. (फोटोःगेटी)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 7/8

यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्यूसेट्स में इतिहास के एसोसिएट प्रोफसर एरिक पोहेलर कहते हैं कि वो इस रथ के बारे में जानकर हैरान है. यह अपने जमाने की लेम्बोर्गिनी थी. क्योंकि इसे चार घोड़े पूरी ताकत से खींचते थे. यह अपने जमाने की सबसे फैंसी कार हुआ करती थी. (फोटोः Archaeological Park of Pompeii)

God Of Lust 2000 year old Chariot Pompeii
  • 8/8

आर्कियोलॉजिकल पार्क ऑफ पोम्पेई (Archaeological Park of Pompeii) के डायरेक्टर मासिमो ओसाना कहती हैं यह एक अद्भुत खोज है. इससे हमें पोम्पेई के प्राचीन और समृद्ध इतिहास की जानकारी मिलती है. पोम्पेई में कई रथ मिले लेकिन सिविटा जियुलियाना में मिले इस रथ की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement