scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना काल में गोलगप्पे खाने से डर रहे थे लोग, बनाई ऐसी मशीन अब लगने लगी ग्राहकों की लाइन

मशीन से खाएं गोलगप्पे (फोटो आजतक)
  • 1/5

अमृतसर के शास्त्री मार्किट में लगी गोल गप्पे की मशीन ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. अब ग्राहकों को दुकानदार के हाथ से गोलगप्पे में पानी डलवाने की जरूरत नहीं है. 
(इनपुट- अमित शर्मा)

मशीन से खाएं गोलगप्पे (फोटो आजतक)
  • 2/5

मशीन के जरिए गोलगप्पे में ग्राहक खुद छह तरह का पानी डाल सकेंगे. कोरोना काल में जहां लोग गोलगप्पा खाने से डर रहे थे वहीं अब इस मशीन के आने के बाद दुकानदार के पास लोगों की लाइन लगने लगी है. 

मशीन से खाएं गोलगप्पे (फोटो आजतक)
  • 3/5

कोरोना जैसे कई वायरस से बचने के लिए अमृतसर में एक ऐसा गोलगप्पे वाला सामने आया है जो बिना छूए गोलगप्पे तैयार करता है. यह गोलगप्पे वाला मशीन से छह तरह का पानी तैयार करता है और मशीन से ही पानी सर्व करता है. इससे न तो कोरोना का खतरा रहता है और न ही आपके स्वास्थ्य को. 
 

Advertisement
मशीन से खाएं गोलगप्पे (फोटो आजतक)
  • 4/5

दुकान मालिक के मुताबिक कोरोना काल में उनके ग्राहक कम पड़ गए थे, लेकिन अब ये मशीन लगाने के बाद एक बार फिर उसके पास ग्राहकों की लाइन लग गई है. पंजाब में पहली बार इस तरह की मशीन लगाई गई है.

मशीन से खाएं गोलगप्पे (फोटो आजतक)
  • 5/5

ग्राहकों की मानें तो यहां आने के बाद उन्हें कोरोना का डर नहीं रहता है. यहां सेफ्टी बहुत है. गोलगप्पे को दुकानदार हाथ नहीं लगाता है और उसमें डलने वाला पानी ग्राहक खुद ही डालता है.

Advertisement
Advertisement