सोनभद्र की पहाड़ियों में सैकड़ों टन सोने का पता चला है. इसी इलाके से सोन नदी भी निकलती है जिससे यह कयास लग रहा है कि कहीं इस नदी में भी सोना तो नहीं मिलता? तो आपको बता दें कि इस नदी से तो सोना नहीं निकलता लेकिन देश में एक नदी ऐसी भी है जो सोना उगलती है. इस नदी का नाम है स्वर्णरेखा नदी जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती है.