scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कभी सोने का बर्गर खाया है? एक के लिए चुकाने होंगे इतने हजार रुपये

सोने का बर्गर
  • 1/5

फास्ट फूड में आमतौर पर बर्गर लोगों की पहली पसंद में से एक होता है और भारत में तो लोग इसके दीवाने हैं. यहां 10 रुपये से लेकर आपको 500 रुपये तक के बर्गर मिल जाएंगे लेकिन क्या कभी आपने 4 हजार 300 रुपये का एक बर्गर खाया है..शायद आपका जवाब होगा नहीं और आप सोच रह होंगे कि करीब साढ़े चार हजार रुपये का बर्गर मिलता कहां है और इसकी खासियत क्या होती है. आइए आपको बताते हैं. (तस्वीर - South China Morning post)

सोने का बर्गर
  • 2/5

 अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में ये महंगा बर्गर मिलता है जिसकी कीमत 59 अमेरिकी डॉलर यानी 4330 रुपये है. इस बर्गर की खासियत ये है कि इस पर सोने का वर्क किया हुआ है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका नाम 24 कैरेट बर्गर रखा गया है. बता दें कि कैरेट सोने की शुद्धता को मापने का पैमाना होता है. 

सोने का बर्गर
  • 3/5

कोलंबिया के एक रेस्टोरेंट में सोने का यह खास बर्गर बेचा जा रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कोलम्बिया के बोगोटा में एक रेस्तरां ने दुनिया के पसंदीदा खाद्य पदार्थों को शानदार व्यंजनों में बदल दिया है. ग्राहकों को लुभाने के लिए रेस्टोरेंट 24 कैरेट बर्गर दे रहा है.

Advertisement
सोने का बर्गर
  • 4/5

कोरोना वायरस महामारी की वजह से रेस्टोरेंट उद्योग को भारी झटका लगा है, दुनिया भर के रेस्टोरेंट लोगों की छंटनी कर रहे हैं, कुछ बंद हो रहे हैं और कई को भारी नुकसान हुआ है. सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध ने डाइन-इन रेस्टोरेंट को केवल डिलीवरी आउटलेट में बदल दिया है.

सोने का बर्गर
  • 5/5

साउथ चाइना मॉर्निंग के मुताबिक, रेस्टोरेंट के शेफ मारिया पाउला ने बताया कि रेस्टोरेंट में हैमबर्गर को पहले प्लास्टिक से पैक किया जाता है और फिर उसपर सोने की परत चढ़ाई जाती है. पाउला ने इस बर्गर को बनाने से जुड़ी सावधानीपूर्वक प्रक्रिया को भी बताया. उन्होंने कहा, ''यह क्षतिग्रस्त हो सकती है अगर यह आपकी उंगली पर चिपक जाती है तो इससे नुकसान हो सकता है.

Advertisement
Advertisement