scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
  • 1/5
अगर आपको कहीं जाना हो तो आमतौर पर लोग टैक्सी बुक कर जाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे आराम के साथ ही समय की भी बचत होती है. अगर आपसे पूछा जाए कि कभी सोने की टैक्सी की सवारी की है तो आपका क्या जवाब होगा?
सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
  • 2/5
निश्चित तौर पर आपका जवाब होगा सोने वाली टैक्सी पर कौन यात्रा करता है, फिर तो जिसकी वो टैक्सी होगी वो तो करोड़पति होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. जी हां केरल में सोने वाली लग्जरी रोल्स रॉयस टैक्सी में आप भी सफर कर सकते हैं.
सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
  • 3/5
हमारे देश में रोल्स रॉयस को अमीरों की सवारी और गरीबों की ख्वाहिश के तौर पर जाना जाता है. केरल में एक पुरानी पीढ़ी के रोल-रॉयस फैंटम को टैक्सी नंबर के साथ देखा गया जिसे एक ट्रक पर ले जाया जा रहा था. इस कार की बॉडी पीले रंग में बिल्कुल सोने की तरह चमक रही थी.

Advertisement
सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
  • 4/5
इस लग्जरी कार के मालिक ने कहा कि यह सोने की कार केरल में ऑक्सीजन रिसॉर्ट्स में एक पैकेज का हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में लोगों के सफर के सपने को सच करने के लिए  बोबी चेम्मनुर नाम के शख्स ने इस कार को सोने का बनवाया और सिर्फ 25,000 रुपये की कीमत पर इसमें लोगों को यात्रा कराई जाती है.
सोने की टैक्सी, करोड़ों में कीमत, सवारी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
  • 5/5
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो रोल्स रॉयस फैंटम के लेटेस्ट जेनरेशन की कीमत भारत में 9.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है. देश के कई अमीर उद्योगपति और बॉलीवुड के अभिनेता इस कार का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इस कार को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये संगीतकार बप्पी लहरी की कार है.
 
Advertisement
Advertisement