scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब अचानक उड़ने लगे 'गोल्डन कछुए', पकड़ने के लिए दौड़ पड़े लोग

जब अचानक उड़ने लगे गोल्डन कछुए
  • 1/5

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोटे-छोटे सुनहरे कछुए दिख रहे हैं. इन कछुओं को हर कोई अपनी हथेली पर रखना चाह रहा है और पकड़ना चाह रहा है. 

जब अचानक उड़ने लगे गोल्डन कछुए
  • 2/5

दरअसल, भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जो चमकता है वही सोना होता है. ये बीटल दक्षिण पूर्व एशिया में पाया गया है. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. 

जब अचानक उड़ने लगे गोल्डन कछुए
  • 3/5

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ कछुओं को लोग अपनी हथेली पर रखना छह रहे हैं तो कुछ ऐसे कछुए उड़ रहे हैं. वीडियो में एक शख्स ने हथेली पर तीन गोल्डन बीटल को लिया हुआ है. और ये बीटल अपने पंख बार बार फैला रहे हैं. गोल्डन टॉरटॉइस बीटल नाम के इस जंतु को जिसने भी देखा, देखता रह गया. (File Photo: Getty) 

Advertisement
जब अचानक उड़ने लगे गोल्डन कछुए
  • 4/5

बता दें कि गोल्डन टॉरटॉइस बीटल्स की लंबाई 5-7 मिलीमीटर होती है. ये कई रंगों के होते हैं. कुछ बीटल लाल, भूरे रंग के होते हैं जिनके शरीर पर काले धब्बे होते हैं, तो कुछ चमकीले सोने के रंग के होते हैं. इसे गोल्डबग के नाम से भी जानते हैं. (File Photo: Getty)

जब अचानक उड़ने लगे गोल्डन कछुए
  • 5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जंतु का रंग उसके विकास के साथ बदलता है. छूने पर इनका कलर बदल जाता है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. (File Photo: Getty) 

यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement