उनका कहना है कि चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उपेन्द्र सिंह यादव, क्यूरेटर गौरव परिहार, जू कीपर लियाकत खां और एनीमल कीपर अशोक की उचित देखरेख में मादा शेर ने शावकों को जन्म दिया है. मादा शेर को खाने के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन सूप, दूध, उबले हुऐ अंडे आदि दिए जा रहे हैं.