गूगल कैसे जुटाता है इतनी तस्वीरें?
गूगल गुब्बारों, सैटेलाइट, स्ट्रीट व्यू ट्रैकर्स (कार, बाइक, रोवर), आपके मोबाइल से ली गई तस्वीरों को शेयर करने से और गूगल मैप कम्यूनिटी से इतनी तस्वीरें हासिल करता है. ज्यादातर तस्वीरें फोटोग्रैमेट्री तकनीक से ली जाती हैं.