B-उन विदेशी लोगों के लिए प्रवधान जो विदेश से भारत आना चाहते है
सवाल-भारत में कौन से वीजा श्रेणी (visa Categories) में प्रवेश की अनुमति है?
जबाव-जो लोग रोजगार (Employment) और परियोजना वीजा( Project visa), डिप्लोमेटिक पासपोर्ट धारकों (Diplomatic passport holder), आधिकारिक पासपोर्ट धारकों (official passport holder) और जो लोग संयुक्त राष्ट्र (UN) / अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (International organization) से संबध रखते हैं वेभारत आ सकते हैं.