रामगंज के जिन गलियों में सबसे ज्यादा कोरोना फैला हुआ है...उनमें फुट्टा खुर्रा, पतंगों की गली, जगन्नाथ जी का रास्ता, कोयला वालों की गली, हुजूरी तोपखाना, हरी नगर ,निवाई महंतों का रास्ता, गुलजार मस्जिद, रहमानिया मस्जिद, छोटी मस्जिद घाट गेट आदि शामिल हैं. इनमें से सभी गलियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और यह 1 किलोमीटर के दायरे में ही हैं.