scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

35 साल के युवक ने 81 साल की महिला से की शादी, आई ये मुसीबत

iris jones
  • 1/5

81 साल की एक महिला, 35 साल के युवक से शादी करके सुर्खियों में आ गई है. ब्रिटेन की रहने वाली महिला आइरिस जोन्स ने ITV के एक शो में हिस्सा लेते हुए खुद अपने रिश्ते के बारे में बताया. लेकिन जोन्स के सामने एक बड़ी परेशानी भी आ गई है कि वह अपने पति के साथ नहीं रह पा रही है. 

iris jones
  • 2/5

ब्रिटेन की 81 साल की महिला के पति इजिप्ट में रहते हैं. पति को ब्रिटेन आने के लिए वीजा मिलने में देरी हो रही है. वहीं, जोन्स को डर है कि उसकी उम्र अधिक हो गई है जिसकी वजह से वह पति से बिना मिले ही किसी भी दिन मर सकती है. वहीं, जोन्स खुद इजिप्ट जाकर इसलिए नहीं रहना चाहतीं क्योंकि वहां का मौसम उनके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है.  

Love
  • 3/5

जोन्स ने स्वीकार किया है कि कई दिन उन्होंने रोते हुए गुजारे. जोन्स ने कहा- उम्र मेरे साथ नहीं है. मैं कल भी मर सकती हूं. हर दिन कीमती है. यह बहुत बुरा है (पति का साथ नहीं होना).

Advertisement
iris jones
  • 4/5

ब्रिटेन के वेस्टन की रहने वाली जोन्स, खुद से 46 साल छोटे पति मोहम्मद अहमद से पिछले साल एक फेसबुक ग्रुप में मिली थीं. इसके बाद जोन्स ने इजिप्ट जाकर मोहम्मद के साथ वक्त बिताया था और फिर नवंबर में शादी भी कर ली थी. 

Love
  • 5/5

Metro.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, जोन्स ने कहा- मुझे उस शख्स से अलग कर दिया गया है जिससे मैं प्यार करती हूं. यह काफी तकलीफदेह है. मेरे पास समय नहीं बचा है. मैं तीन बार इजिप्ट गई हूं और बिना उसके वापस लौट गई हूं. जोन्स ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से अपील की है कि उनके पति को वीजा दिया जाए जो ब्रिटेन की इकोनॉमी के लिए एक असेट हो सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement