scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बचपन का ख्बाव बुढ़ापे में हुआ पूरा, बार्बी डॉल पाकर रोने लगी दादी, Video वायरल

 Barbie
  • 1/7

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं होता है. अब एक ऐसा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. भले ये वीडियो भारत का नहीं है लेकिन एक दादी की आंखों में अपने बचपन का शौक पूरा होने की जो खुशी दिखेगी वो जरूर आपको पसंद आएगा.

 Barbie
  • 2/7

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक दादी अपनी छोटी सी पोती से गिफ्ट में बार्बी डॉल पाकर बेहद भावुक हो गईं और उसे खोलते हुए रोने लगीं. यह वीडियो ब्राजील का है जहां एक वृद्ध महिला की बचपन से ही बार्बी डॉल से खेलने की इच्छा थी लेकिन समय और परिस्थितियों की वजह से उसकी ये इच्छा उस वक्त पूरी नहीं हो पाई.

 Barbie
  • 3/7

अपने परिवार के सदस्यों के बीच पोती से तोहफे में बार्बी डॉल पाकर दादी इस कदर खुश हुई कि आंखों से आंसू बहने लगे. वीडियो में आप सौफ तौर पर देख सकते हैं कि गिफ्ट पाकर उस दादी को उसे खोलने की वैसे ही उत्सुकता थी जैसे बच्चों को होती है.

Advertisement
 Barbie
  • 4/7

वीडियो में दादी को एक उपहार खोलते हुए दिखाया गया है और जैसे ही उन्हें पता चलता है कि यह एक बार्बी डॉल है उनकी भावुक प्रतिक्रिया ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी.

 Barbie
  • 5/7

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "खूबसूरत सरप्राइज (ब्राजील) डोना कार्मोजा अपनी पोती की एक बार्बी डॉल से हैरान हैं..वह पूरी जिंदगी बार्बी डॉल चाहती थीं"

 Barbie
  • 6/7

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद अब तक 5,900 से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग उस दादी को देखकर भावुक हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं.

 Barbie
  • 7/7

ऐसे ही एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह मुझे याद दिलाता है जब मैंने एक सहकर्मी को अपना बुना हुआ टेडी बियर दिया था, उसने जीवन में कभी टेडी बियर नहीं देखा था.

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement