scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गोल्ड मेडल विजेता को स्वेटर बुनाई का जुनून, इसके लिए बनाया अलग इंस्टाग्राम अकाउंट

Tom Daley
  • 1/6

ग्रेट ब्रिटेन के गोताखोर टॉम डेली न केवल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं बल्कि वो सिलाई और क्रोकेट में भी उस्ताद हैं. लोग रविवार को उस वक्त हैरान रह गए, जब टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 3-मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग फाइनल में अपने साथी ओलंपियनों को खुश करने और उनका समर्थन करने के लिए वो बुनाई करते नजर आए. उनकी यह तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो गई. (तस्वीर - Getty)

Tom Daley
  • 2/6

गोताखोर टॉम डेली पुरुषों के 10-मीटर तैराकी वाले मैच में स्वर्ण पदक जीतने के एक हफ्ते बाद स्टेडियम में एक मैच के दौरान बुनाई करते हुए नजर आए.  (तस्वीर - Getty)

Tom Daley
  • 3/6

डेली ने अपने बुनाई और क्रोकेट खाते पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "एक चीज जिसने मुझे इस पूरी प्रक्रिया में समझदार बनाकर रखा है, वह है बुनाई और क्रोकेट और सभी चीजों की सिलाई के लिए मेरा प्यार."  (तस्वीर - Getty)

Advertisement
Tom Daley
  • 4/6

उन्होंने वीडियो पोस्ट में कहा, "लेकिन इतना ही नहीं, आज सुबह मैंने अपने पदक को खरोंच से बचाने के लिए एक छोटी सी थैली बुनी है. यह कुछ इस तरह दिखता है कि जैसे मेरे पास एक तरफ यूनियन जैक है, और दूसरी तरफ जापानी ध्वज.   (तस्वीर - Getty)

Tom Daley
  • 5/6

स्वर्ण पदक विजेता ने "मेड विद लव बाय टॉम डेली" नाम से बुनाई के अपने जुनून पर अलग इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है जिसे उनके फैन खूब पसंद कर रहे हैं.  (तस्वीर - Getty)
 

Tom Daley
  • 6/6

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. भारत ने अब तक एक भी गोल्ड मेडल इस ओलंपिक में नहीं जीता है और टीम इंडिया को अभी तक सिर्फ एक सिल्वर और एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है.  (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Advertisement