scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी

...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी
  • 1/5
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के नेताओं से कोरोना वायरस संकट पर राजनीति नहीं करने को कहा है. WHO ने लड़ाई की जगह एकजुट होने की अपील की है. WHO प्रमुख टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने सोमवार को कहा है कि महामारी की रफ्तार अब भी बढ़ रही है और रोज नए मामलों के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी
  • 2/5
टेड्रोस ने कहा कि पहला 10 लाख केस आने में 3 महीने का वक्त लगा था. लेकिन आखिरी 10 लाख केस आने में सिर्फ 8 दिन लगे. उन्होंने कहा- अब हमें सबसे बड़ा खतरा वायरस से नहीं बल्कि वैश्विक एकजुटता और नेतृत्व की कमी से है. हम एक बंटी हुई दुनिया में इस महामारी को नहीं हरा सकते.
...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी
  • 3/5
WHO प्रमुख ने कहा- कोविड-19 महामारी ने ये दिखा दिया है कि दुनिया तैयार नहीं थी. वैश्विक स्तर पर महामारी अब भी बढ़ रही है.  वहीं, WHO के विशेष दूत डेविड नेब्ररो ने कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया के सभी लोगों को वैक्सीन मिलने में ढाई साल का वक्त लग सकता है.
Advertisement
...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी
  • 4/5
डेविड नेब्ररो ने कहा कि अगर इस साल के आखिर तक भी वैक्सीन सफल हो जाती है तो सुरक्षा और अन्य टेस्ट करने में वक्त लग सकता है. इसके बाद भारी संख्या में वैक्सीन के उत्पादन की भी चुनौती होगी.
...तो इस तरह दुनिया नहीं हरा पाएगी कोरोना वायरस को, WHO की चेतावनी
  • 5/5
वहीं, WHO ने ये भी कहा है कि कोरोना के केस बढ़ने के पीछे सिर्फ अधिक टेस्टिंग की थ्योरी ठीक नहीं है. WHO ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले ये भी दिखा रहे हैं कि अब वायरस दुनिया में बेहतर तरीके से स्थापित हो गया है.

Advertisement
Advertisement