scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टीचर हो तो ऐसा, विकलांग छात्रा के सपने को कर दिखाया सच, पीठ पर बैठाकर पहाड़ की चोटी पर पहुंचे

छात्रा के सपने को कर दिखाया सच
  • 1/5

किसी और के सपनों को पूरा करने के लिए उसे अपना सपना बना लेना कोई आम बात नहीं है. लेकिन जब एक शिक्षक अपने छात्र के लिए ऐसा करे तो निश्चित तौर पर यह बेहद खास है और वैसा शिक्षक हर छात्र अपने जीवन में जरूर चाहेगा.

छात्रा के सपने को कर दिखाया सच
  • 2/5

ग्रीस के एक एथलीट Marios Giannakou ने विकलांग छात्रा के सपने को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय काम किया. धावक ने एलिफथेरिया टोसीओ नाम की छात्रा को अपनी पीठ पर बैठाया और माउंट ओलिंप के शीर्ष पर ले गए जहां उस छात्रा का जाने का सपना था. भले ही मारिओस ने माउंट ओलिंपस को पहले भी फतह किया था लेकिन उन्हें 51 वीं बार शीर्ष पर जाने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई क्योंकि उनके छात्रा का वहां पहुंचने का सपना था. छात्रों के प्रति इसे उनका समर्पण कहा जा रहा है.

छात्रा के सपने को कर दिखाया सच
  • 3/5

सितंबर में, मारिओस 22 वर्षीय जीवविज्ञान के छात्र एलिफथेरिया से मिले. मुलाकात के दौरान, उसने उससे कहा कि वह हमेशा माउंट ओलिंप पर चढ़ना चाहती है. इसलिए, कुछ ही हफ्तों में, Marios ने वास्तव में अपने छात्रा के पहाड़ के शीर्ष पर पहुंचने के सपने को पूरा करने का फैसला किया.

Advertisement
छात्रा के सपने को कर दिखाया सच
  • 4/5

एथलीट ने इंस्टाग्राम पर पहाड़ पर चढ़ने की अपनी योजना का खुलासा किया. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सूचित किया कि एलिफथेरिया पहली महिला होगी जो विकलांगता के साथ माउंट ओलिंप के उच्चतम बिंदु तक पहुंचेगी.

छात्रा के सपने को कर दिखाया सच
  • 5/5

चढ़ाई के लिए, Marios ने अपनी पीठ पर बैकपैक का उपयोग करते हुए एलेफ्थेरिया को उसमें बैठाया और सभी आवश्यक उपकरणों के साथ मिशन पर निकल गए. उन्होंने उस छात्रा के सपने को साकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement