ग्रीस के प्रधानमंत्री Kyriakos Mitsotakis एथेंस के एटीकॉन अस्पताल में कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. इस देश में पॉलिटिकल लीडर्स को आम जनता से पहले वैक्सीन दी जा रही है. ग्रीस के पीएम ने वैक्सीन लगवाने के लिए अपने शर्ट के बटन को खोला और वे अपनी फिटनेस के चलते वे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
Mitsotakis यूं तो साल 2019 में ग्रीस के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन सोशल मीडिया पर वे अब अपनी तस्वीर के चलते काफी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपनी शर्ट की स्लीव को ऊपर करने की जगह वैक्सीन लेने के लिए शर्ट उतारना जरूरी समझा और इसके बाद से ही अपनी बॉडी के चलते ऑनलाइन सुर्खियां बटोरने लगे.
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ग्रीस के पीएम की फिटनेस की तारीफ की. वहीं कई ऐसे भी थे, जिन्होंने मित्सोतेकिस के लुक की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घुड़सवारी वाले शर्टलेस लुक से कर डाली. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का ये भी कहना था कि पीएम को अपनी इस तस्वीर का इस्तेमाल वैक्सीन कैंपेन के लिए करना चाहिए ताकि उनके देश में जो लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर आनाकानी कर रहे हैं, वे भी वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो जाएं.
गौरतलब है कि ग्रीस ने सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देना शुरू किया था. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव होने वाले गंभीर मरीजों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी. सामान्य आबादी को वैक्सीन देने से पहले इस देश के बुजुर्गों को भी वैक्सीन मुहैया कराई गई थी. मित्सोतेकिस ने वैक्सीन पासपोर्ट का भी समर्थन किया है ताकि महामारी के दौर में लोगों को ज्यादा आजादी के साथ यात्रा करने का मौका मिल सके.
बता दें कि ग्रीस की अर्थव्यवस्था में पर्यटन एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. यही कारण है कि ग्रीस के पीएम वैक्सीन पासपोर्ट का काफी पुरजोर समर्थन कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस तरह का सिस्टम लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेगा और इससे महामारी की रोकथाम में भी मदद मिलेगी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ग्रीस में अब तक 93 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.