हालांकि, सांप विशेषज्ञों का मानना है कि कोस्टल ताइपान (Coastal Taipan) के काटने के बाद और मौत के बीच शरीर की सरंचना और इम्यून सिस्टम पर भी निर्भर करता है कि इंसान कितनी देर जिंदा रहेगा. लेकिन एक सामान्य मेंढक जिंदा बचेगा यह हैरतअंगेज है. (फोटोः टाउंसविले)