scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास

कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास
  • 1/5
इंसानों की तरह जानवरों में भी भावना होती है. इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब एक कुतिया की मौत पर अन्य कुत्ता उसके शव की रक्षा के लिए काफी देर तक वहीं बैठा रहा.
कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास
  • 2/5
जब जानवरों के लिए काम करने वाला बचाव दल वहां पहुंचा तो दुखी कुत्ते ने कुतिया के शव को छोड़ने से इनकार कर दिया. रिपोर्टों के मुताबिक, किंग्सविले में पशु नियंत्रण अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह अमेरिका के टेक्सास में एक राजमार्ग के पास कुतिया के मरे होने की जानकारी मिली थी.
कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास
  • 3/5
जब घटनास्थल पर पहुंचे तो अधिकारी वह मार्मिक दृश्य देखकर भावविभोर हो गए.  उन्होंने कहा, “यह कुत्ता कुतिया के शव के पास किसी को जाने नहीं दे रहा था. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास
  • 4/5
पशु नियंत्रक अधिकारियों को उस कुत्ते को समझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. (सांकेतिक तस्वीर)
कुत्ते की मौत पर भावुक हुआ दूसरा कुत्ता, किसी को नहीं आने दिया शव के पास
  • 5/5
अधिकारियों ने कहा, "यह कॉल हमारे कर्मचारियों के लिए सबसे अधिक दिल तोड़ने वाला था, लेकिन हमने सोचा कि हम उन स्थितियों के दृश्यों को साझा करेंगे, वह (कुत्ता) अभी भी उलझन में है कि क्या हुआ है, लेकिन कम से कम वह अब नए सिरे से सुरक्षित जगह पर है. (सांकेतिक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement