डेविड होवार्ड ने बताया कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा क्यों गायब है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन अक्सर जब हवा ममी से पास होती थी, उसके मुंह से ऐसी ही आवाज आती थी. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न उसके गले का थ्रीडी मॉडल बनाकर आवाज निकाली जाए. हमें वैसी ही आवाज सुनाई दी. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)