scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड

कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 1/7
आपने हॉलीवुड फिल्मों ममी (Mummy) के डरावने स्वरूपों को देखा होगा. उनकी अजीबोगरीब आवाजें सुनी होंगी. पर सच ये हैं कि मिस्र में जिन्हें ममी के रूप में रखा गया है वे हजारों साल पहले की सभ्यता के इंसान थे. ये गाते थे. बोलते थे. बातें करते थे. दर्द में कराहते थे. अब वैज्ञानिकों ने ऐसे ही एक ममी की आवाज को रिकॉर्ड किया है. ये ममी अपने जमाने का गायक और वक्ता था. आइए सुनते हैं ममी के आवाज की छोटी सी रिकॉर्डिंग... (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 2/7
यूके में स्थित लीड्स सिटी म्यूजियम में एक ममी रखी है. यह 3000 साल पुरानी है. इस ममी का नाम है नीसियामुन. यह मिस्र के राजा फैरो रामसेस-11 के समय का पुजारी और पत्रकार था. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 3/7
नीसियामुन अपने राजा के लिए खबरें लाता था और उनके लिए धार्मिक गीत गाता था. उसकी कब्र पर भी लिखा है कि यह मिस्र की सच्ची आवाज थी. अब वैज्ञानिकों ने इसकी आवाज को रिकॉर्ड किया है. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
Advertisement
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 4/7
इस आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए वैज्ञानिकों ने पहले नीसियामुन के गले की सीटी स्कैन किया. इसके बाद थ्रीडी प्रिंटर से उसका वोकल कॉर्ड (आवाज वाली नली) बनाई. फिर इसमें से आवाज निकाली गई. यह आवाज कराहने जैसी है. इस ट्वीट पर क्लिक कर सुनें ममी की आवाज...
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 5/7
ममी की आवाज रीक्रिएट करने वाले वैज्ञानिक डेविड होवार्ड ने बताया कि हमने वोकल कॉर्ड बनाने के लिए ममी का सीटी स्कैन किया. इसमें पता चला कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा गायब था. इस वजह से हमारा बनाया मॉडल भी वैसा ही बना. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 6/7
डेविड होवार्ड ने बताया कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा क्यों गायब है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन अक्सर जब हवा ममी से पास होती थी, उसके मुंह से ऐसी ही आवाज आती थी. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न उसके गले का थ्रीडी मॉडल बनाकर आवाज निकाली जाए. हमें वैसी ही आवाज सुनाई दी. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
कॉफिन से आती थी Mummy की आवाज, वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, आप भी सुनें...
  • 7/7
इस मॉडल से निकलने वाली आवाज ऐसे लगती है कि जैसे नीसियामुन कराह रहा हो. डेविड होवार्ड ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि हजारों सालों से ममी के रूप में रखे गए नीसियामुन की जीभ का कुछ हिस्सा सड़ गया हो. इस वजह से ऐसी आवाज निकल रही है. (फोटोः लीड्स सिटी म्यूजियम)
Advertisement
Advertisement