scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ग्रॉसरी स्टोर गोदाम जलकर खाक, त‍िजोरी में रखे 8 में से 6 लाख रुपये एकदम सही

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 1/8

महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है जहां आग में ग्रॉसरी स्टोर गोदाम जल रहा था. इसी आग में स्टोर की त‍िजोरी भी जल रही थी ज‍िसमें 8 लाख का कैश रखा था. फायर ब्र‍िगेड के जवानों ने जब इसे बाहर न‍िकाला तो उसमें 6 लाख का कैश सही सलामत म‍िला.

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 2/8

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात 11.30 बजे बावधन बुद्रुक इलाके में स्थित ग्रॉसरी स्टोर गोदाम में आग लग गई. 

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 3/8

इस आग में अनाज, सब्जियां, किराने का सामान आग में जलकर खाक हो गया.

Advertisement
Grocery store godown fire warehouse fire
  • 4/8

मैनेजर निखिल भोसले ने आजतक से बातचीत में बताया के पुणे शहर में ग्रॉसरी सप्लाई करने का ये मुख्य गोदाम है. यह गोदाम 25,000 स्क्वायर फ़ीट में फैला हुआ है और तकरीबन आधा एकड़ में कंपाउंड है.

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 5/8

रविवार रात तकरीबन 90 लाख रुपये का स्टॉक इस गोदाम में रखा था. इंटीरियर फर्नीचर, डीप फ्रीजर सारा जलकर खाक हो गया है. 

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 6/8

पाषाण अग्निशमन दल के स्टेशन अधिकारी शिवाजी मेमाने ने आजतक को बताया क‍ि आग में तिजोरी भी जल रही थी.

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 7/8

समय रहते चलते फायर ब्र‍िगेड के जवानों ने जान पर खेलकर त‍िजोरी को बाहर न‍िकाला ज‍िसमें 6 लाख कैश म‍िले. कर्मचारियों के मुताबिक तिजोरी में 8 लाख रुपये थे. 

Grocery store godown fire warehouse fire
  • 8/8

पुणे म्यूनिसिपल फायर ब्रिगेड, पिंपरी चिंचवड़, पीएमआरडीए और एमआईडीसी के कुल 12 फायर ब्र‍िगेड वाहन और 60 जवानों ने आग पर काबू पाया. इसमें कोई घायल नहीं हुआ. 

Advertisement
Advertisement