scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: तीन महीने बाद अलीगढ़ GRP ने पकड़ा चोर, 7 लाख के जेवरात बरामद

GRP and RPF good work
  • 1/6

ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला यात्री का सोने-चांदी केआभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया था. घटना अप्रैल महीने की थी और महिला यात्री इसे वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुकी थी, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ ने तीन महीने बाद चोर को ही नहीं पकड़ा, बल्कि चोरी हुए बैग को भी बरामद कर लिया है.  

GRP and RPF good work
  • 2/6

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रयागराज ट्रेन से करीब सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए की नकदी से भरे बैग की चोरी होने की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में रोहतक निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का बैग भी बरामद किया गया है. 

GRP and RPF good work
  • 3/6

सीओ जीआरपी आगरा/इटावा हरीश चंद्र ने बताया कि नोएडा निवासी अंकिता सिंह 12 अप्रैल 2021 को प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर ए-5 से प्रयागराज से गाजियाबाद की यात्रा कर रही थीं. यात्रा के दौरान अंकिता सिंह का जेवरात से भरा बैग किसी ने चोरी कर लिया था, जिसमें करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व करीब 25 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी.

Advertisement
GRP and RPF good work
  • 4/6

घटना के पश्चात महिला द्वारा गाजियाबाद पंहुच कर एफआईआर दर्ज कराई गई. इस मामले में अलीगढ़ जीआरपी को सूचना मिली तो उच्चाधिकारियों द्वारा सर्विलांस की टीम गठित की गई. 

GRP and RPF good work
  • 5/6

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह तड़के टीम ने रोहतक निवासी  मनोज को मीनाक्षी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मनोज का साथी नरेश, कानी और मीना भगाने में सफल रहे.

GRP and RPF good work
  • 6/6

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया बैग, जिसमें करीब 7 लाख रुपये कीमत के जेवरात व 25 हजार रुपये की नगदी थी, बरामद कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement