scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटी को फटकारा था, अब मां ने खुद साड़ी पर पहनी 35 हजार वाली गुच्ची की बेल्ट

gucci belt viral mom
  • 1/6

कुछ समय पहले रांची से एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां पर एक देसी मॉम ने अपनी बेटी को 35 हजार रुपये की गुच्ची बेल्ट खरीदने पर खरी खोटी सुनाई थी. इतना ही नहीं उस बेल्ट की तुलना उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल की बेल्ट से कर दी थी. अब देसी मां का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुच्ची बेल्ट को साड़ी के साथ पहने हुईं हैं. (फोटो/instagram) 

gucci belt viral mom
  • 2/6

इंस्टाग्रामर छवि गुप्ता ने गुलाबी साड़ी पर गुच्ची बेल्ट पहनाकर अपनी मां की एक तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है. 'इंडियन साड़ी के साथ GUCCI बेल्ट को स्टाइल करने के तरीके. फीचरिंग देसी मॉम.'  शुरू में छवि गुप्ता की मां उस लग्जरी बेल्ट से नाखुश लग रही थीं, जिसकी तुलना उन्होंने रांची के डीपीएस स्कूल बेल्ट से कर दी थी. हालांकि, जब उन्होंने गुच्ची बेल्ट की कीमत सुनी, तो उनका रिएक्शन और भी मजेदार था. (फोटो/instagram)

gucci belt viral mom
  • 3/6

जब छवि ने बताया कि बेल्ट की कीमत 35 हजार रुपये है, तो उनके चेहरे पर सदमे की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. उन्हें अनीता का ये नया अंदाज खूब भा रहा है.  (फोटो/instagram)

Advertisement
gucci belt viral mom
  • 4/6

एक यूजर ने लिखा है कि “डीपीएस बेल्ट पर आंटी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.'  एक दूसरे यूजर ने कहा है कि 'मम्मी जी ने पहन ही लिया डीपीएस का बेल्ट.' मैं इसे 150 रुपये में ला सकती थी.  तुम बिल्कुल पगला गई हो. तुमने बस पैसे बर्बाद कर दिए हैं' (फोटो/instagram)

gucci belt viral mom
  • 5/6

बता दें,  कुछ समय पहले छवि गुप्ता ने लग्जरी फैशन हाउस गुच्ची से एक बेल्ट खरीदी थी. जब उन्होंने अपनी मां को बताया था कि इसकी कीमत 35 हजार रुपये है, तो उन्होंने बड़ा ही अजीब सा रिएक्शन दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. (फोटो/instagram)

gucci belt viral mom
  • 6/6

हालांकि, छवि गुप्ता कहती हैं कि उनके द्वारा पहला बेल्ट वाला वीडियो बेंगलुरु में रिकॉर्ड किया था. उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने भी वीडियो डाले हैं,वो एक-दो हफ्ते पुराने नहीं हैं बल्कि ये पिछले दो-तीन सालों का कलेक्शन है. मैं अक्सर अपनी मां के वीडियो बना लेती हूं. (फोटो/instagram)

Advertisement
Advertisement