टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर पूरे देश को गर्व है. नीरज चोपड़ा ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हर नागरिक नीरज चोपड़ा पर गर्व महसूस कर रहा है. इस गर्व की घड़ी को भरूचवाले कैसे छोड़ सकते हैं. भरुच में एक पेट्रोल पंप मालिक ने अनोखे तरीके से नीरज को सैल्यूट किया.
भरूच के आदिवासी बेल्ट पर बसा हुवा नेत्रंग कस्बे के एसपी पेट्रोल पंप के मालिक अयूब स्कूर पठान ने नीरज चोपड़ा के सम्मान में वाहन चालकों के लिए एक स्किम का रविवार को ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत रविवार और सोमवार शाम तक हर नीरज नाम के व्यक्ति को मुफ्त में 501 रुपये का पेट्रोल दिया गया.
हर नीरज नाम के व्यक्ति को सिर्फ अपने साथ एक पहचान पत्र के साथ अपना वाहन ले कर एसपी पेट्रोल पंप पहुंचना था. आईडी दिखाने से मुफ्त में पेट्रोल दिया गया और जब नीरज नाम का व्यक्ति पेट्रोल पहुंचता था तो उसे संचालकों की ओर फूल देकर सन्मानित किया जाता था.
इसके बाद नीरज नाम के आदमी को 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया जाता था. सोमवार शाम तक नेत्रंग कस्बे के अगल बगल के विस्तार से 30 से अधिक नीरज नामक व्यक्तियों ने 501 का मुफ्त पेट्रोल पेट्रोल पंप से वाहनों में पेट्रोल भरवाया था.
पेट्रोल पंप संचालक अय्यूब पठान ने अपने आप पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा के सम्मान में नीरज नामक व्यक्तियों को 501 का मुफ्त पेट्रोल देकर खुशी महसूस करता हूं.
आपको बता दें ति टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए. भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ ओलंपिक का समापन किया है. भारत ने किसी एक ओलंपिक खेल में सर्वाधिक पदक जीतने का नया रिकार्ड बनाया.
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 87.58 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया. वह अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने हैं.